झारखंड का भूगोल | 6 Easy to Remember Geography of Jharkhand

Jharkhand ka Bhugol | Geography of Jharkhand

Geography of Jharkhand बहुत ही रोचक है और इसे समझना भी काफी आसान है। आज इस आर्टिकल में हम झारखण्ड के उन 6 बातों को जानेंगे जो यहाँ के भूगोल को समझना और आसान कर देगा।

Join Our Telegram ChannelJoin Now
Join Our WhatsApp GroupJoin Now

भू –भाग एवं लोग 

झारखण्ड चारों ओर से पहाड़ों और जंगलों से घिरा हुआ प्रकृति की गोद में बसा हुआ एक राज्य है । झारखण्ड राज्य का निर्माण बिहार के 46% भू भाग को अलग कर किया गया है।

झारखण्ड अपनी भू-गर्भिक संरचना , जलवायु , प्राकृतिक वनस्पति , खनिजों तथा जनजातीय जनसंख्या के दृष्टिकोण से सम्पूर्ण भारत मेज विशिष्ट स्थान रखता है। यह अति प्राचीन संरचना गोण्डवाना भू-खण्ड तथा प्राय द्वीपीय पठार के उत्तर – पूर्वी  छोर पर स्थित है ।

झारखण्ड क्षेत्र का निर्माण आर्कियन युग की प्राचीनतम चट्टानों से हुआ है । जिसमें ग्रेनाइट , नीस, शिष्ट , बैसाल्ट  चट्टानों की प्रधानता है। इस पठार के 90 प्रतिशत भाग पर इन्हीं चट्टानों का विस्तार पाया जाता है ।

झारखण्ड के कुल क्षेत्रफल का 29.61 प्रतिशत भाग वन भूमि है । झारखण्ड अपने खनिज संसाधनों की के कारण न सिर्फ भारत में बल्कि सम्पूर्ण विश्व में विख्यात है । खनिज संसाधनों की बहुलता के कारण ही इसे  भारत का रुर प्रदेश भी कहा जाता है ।

ऊर्जा संसाधन में कोयला प्रमुख है जिसकी प्राप्ति यहां से होती है। भारत में कोक बनाने योग्य कोयला का कुल भण्डार का 95  प्रतिशत से अधिक झारखण्ड में संचित है ।

झारखण्ड में 32 प्रकार की जनजातियां निवास करती है।  संथाल ,उरांव ,मुंडा ,हो , भूमिज , खड़िया , पहाड़िया झारखण्ड की प्रमुख जनजातियां हैं ।

आदिवासियों की तरह सदान भी झारखण्ड के मूलवासी हैं । झारखण्ड की कुल जनसंख्या में लगभग 60 प्रतिशत इनकी भागीदारी है। 

राज्य में हिन्दुओं की आबादी सर्वाधिक है, दूसरे स्थान पर मुस्लिम व तीसरे स्थान पर ईसाई हैं । झारखण्ड की राजकीय भाषा हिन्दी है जबकि उर्दू राज्य की द्वितीय राज्य भाषा है ।

Jharkhand political map , jharkhand ma , jharkhand blogs, Geography of Jharkhand

अवस्थिति एवं सीमा 

अक्षांशीय विस्तार : 21°58’10” उत्तरी अक्षांश से 25°18′ उत्तरी अक्षांश तक ।
देशांतरीय विस्तार : 83°19’50” पूर्वी देशांतर से 87°57′ पूर्वी देशांतर तक ।

झारखण्ड का क्षेत्रफल

कुल क्षेत्रफल – 79,714 वर्ग किमी
ग्रामीण क्षेत्रफल – 77,922 वर्ग किमी
नगरीय क्षेत्रफल – 1,792 वर्ग किमी 
देश के कुल क्षेत्रफल में झारखण्ड का हिस्सा – 2.42 प्रतिशत 
क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत में स्थान – 15 वां

झारखण्ड राज्य का विस्तार

लम्बाई : उत्तर से दक्षिण की ओर 380 किमी
चौड़ाई : पूर्व से पश्चिम की ओर 463 किमी 

यह भी जानें

झारखण्ड के पडोसी राज्य

पड़ोसी राज्य का अर्थ है – जिन राज्यों से झारखंड राज्य की सीमा रेखा स्पर्श करती हो ।
तो ऐसी पांच राज्य है  झारखंड से अपनी सीमा रेखा को बांटती है ।

पूर्व में पश्चिम बंगाल , उत्तर में बिहार , दक्षिण में उड़ीसा और पश्चिम में उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ ।

झारखंड अपनी सीमा  सबसे ज्यादा बिहार से बांटती है ।और सबसे कम उत्तर प्रदेश को बांटती है । 

झारखंड अपनी कुल 10 जिला बिहार राज्य से अपनी सीमा बांटती है , जिनके नाम हैं – गढ़वा , पलामू , चतरा , हजारीबाग , कोडरमा , गिरिडीह , देवघर , गोड्डा , साहिबगंज , दुमका ।

पश्चिम बंगाल से भी 10 जिले अपनी सीमा को बांटते हैं – साहिबगंज , पाकुड़ , दुमका , जमशेदपुर , रांची ,रामगढ़ , जामताड़ा ,धनबाद , बोकारो , सरायकेला – खरसावां , पूर्वी सिंहभूम ।

उड़ीसा से कुल चार जिला – पूर्वी सिंहभूम , पश्चिमी सिंहभूम , सरायकेला – खरसावां , सिमडेगा ।

छत्तीसगढ़ से भी चार जिला – सिमडेगा , गुमला , लातेहार , गढ़वा ।

और उत्तर प्रदेश से एकमात्र राज्य गढ़वा जिला  है जो स्पर्श करती है।

झारखण्ड की भूगर्भिक संरचना

झारखण्ड की भूगर्भीय संरचना का इतिहास उतना ही प्राचीन है ,जितना पृथ्वी के प्रारम्भिक भू – पटल का । काल क्रम के आधार पर झारखण्ड में निम्नलिखित वर्गों की चट्टानें पायी जाती हैं।

  1. आर्कियन क्रम
  2. विंध्यन क्रम 
  3. कार्बोनी फेरस क्रम
  4. पर्मियन – ट्रियासिक  क्रम 
  5. गोण्डवाना क्रम 
  6. सिनोजोइक क्रम 
  7. नवीन निक्षेप
Follow Us on FacebookClick Here
Follow us on InstagramClick Here
Subscribe Our Youtube ChannelClick Here

Frequently Asked Questions

कौन सा राज्य है जो झारखण्ड के एकमात्र जिला को स्पर्श करता है ?

Uttar Pradesh ( उत्तर प्रदेश ) वह राज्य है जो झारखण्ड के एकमात्र जिला गढ़वा को स्पर्श करता है।  

झारखण्ड के कौन से जिले हैं जो अपनी सिमा रेखा किसी अन्य राज्य से स्पर्श नहीं करता है ?

Lohardaga and Khunti ( लोहरदगा और खूंटी )  जिला हैं जो अपनी सीमा रेखा किसी अन्य राज्य से स्पर्श अथवा बांटते नहीं है। 

झारखण्ड की सीमा भारत के कितने जिलों से लगती है ? 

झारखण्ड के केवल पांच पड़ोसी राज्य हैं –
1. बिहार
2. पश्चिम बंगाल 
3. ओडिशा 
4. छतीशगढ 
5. उत्तर प्रदेश 

कौन से राज्य झारखण्ड के पड़ोसी नहीं हैं ?

बिहार, पश्चिम बंगाल , छत्तीसगढ़ , ओडिशा  तथा उत्तर प्रदेश राज्य के अलावा भारत के  कोई भी राज्य झारखण्ड के पड़ोसी नहीं हैं।

झारखण्ड का सबसे बड़ा और सबसे छोटा जिला कौन सा है ?

क्षेत्रफल द्वारा पश्चिमी सिंघभूम जिला सबसे बड़ा जिला और रामगढ जिला सबसे छोटा जिला है।  पश्चिमी सिंघभूम जिला का कुल क्षेत्रफल  7224 वर्ग किमी   और रामगढ जिला का कुल क्षेत्रफल 1211 वर्ग किमी है। 

1 thought on “झारखंड का भूगोल | 6 Easy to Remember Geography of Jharkhand”

Leave a Comment