Ekalyan Jharkhand 2025 : Important Documents for Ekalyan Scholarship

Ekalyan Jharkhand 2025 : Ekalyan छात्रवृत्ति में आवेदन के लिए कुछ कागजात होना छात्रों के पास होना अत्यंत आवश्कयक है ,जिनके बगैर उनका आवेदन रद्द होने की संभावना अधिक होता है। इसलिए छात्रों को इन कागजातों के बारे में अवस्य मालूम होना चाहिए।

कुछ Documents को बनने में समय लगता है तो छात्र पहले से ही सचेत होकर सारे documents को तैयार कर के रखने में ही अवदान के समय कोई परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

तो ये हैं कुछ Documents जो Ekalyan Scholarship 2025 होना अति आवश्यक है। जिसे सभी छात्र/छात्रा आवेदन तिथि से पहले तैयार कर सकते हैं।

Join Telegram ChannelJoin Now
Join WhatsApp GroupJoin Now
  1. Student Photo ( फोटो )
  2. Income Certificate ( आय प्रमाण पत्र | 1 जुलाई 2024 के बाद का )
  3. Residential Certificate
  4. Caste Certificate ( जाति प्रमाण पत्र )
  5. College Bonafide with Fee Structure ( कॉलेज बोनाफाइड फ़ीस के साथ )
  6. Previous Exam Marksheet ( पिछले परीक्षा का अंकपत्र )
  7. बैंक Passbook के पहले पन्ने का फोटो

इन बातों का रखें ध्यान

  • Student Photo अधिक पुराना नहीं होना चाहिए और साफ़ सुथरा होना चाहिए। सेल्फी फोटो अपलोड न करें।
  • Income सर्टिफिकेट Ekalyan के official वेबसाइट के तहत 1 जुलाई के बाद का ही बना हुआ हो। यह प्रमाण पत्र CO या SDO के द्वारा बना होना अनिवार्य है।
  • Caste और Residential सर्टिफिकेट भी CO या SDO से बना होना अनिवार्य है। इस प्रमाण पत्र में Issue Date की कोई पाबन्दी नहीं है।
  • कॉलेज Bonafide में कॉलेज फ़ीस अवस्य अंकित होना चाहिए।
  • सारे Documents को स्कैन कर अपलोड करते समय ध्यान रहे साइज काम करने के बाद भी सारे डाक्यूमेंट्स पढ़ने योग्य हों।
  • कोई भी छात्र/छात्रा अपने पुराने सर्टिफिकेट को Edit कर के अपलोड न करें ,इससे आवेदन रद्द होने की संभावना अधिक होती है।
  • अपना आधार अपने बैंक खाते से जरूर लिंक रखें।

यह भी जानें :

ऑनलाइन पंजीकरण एवं आवेदन प्रारंभ होने की तिथि13.05.2025
ऑनलाइन पंजीकरण करने की अंतिम तिथि20.02.2025
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि20.02.2025
ऑनलाइन दस्तावेज़ अपलोड करने की अंतिम तिथि20.02.2025
आवेदन Edit करने की अंतिम तिथि20.02.2025

RegistrationClick Here
Sign UpClick Here
LoginClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

Go to Home PageClick Here
Follow Us on FacebookClick Here
Follow us on InstagramClick Here
Subscribe Our Youtube ChannelClick Here

Leave a Comment