EKalyan Jharkhand : ekalyan Scholarship 2023 Last Date Extended [Apply Now]

eKalyan Jharkhand : झारखण्ड में लगभग सभी शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों को सरकार द्वारा छत्रवृति दी जाती है जिससे पिछड़े छात्रों को उच्च शिक्षा लेने में किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना न करना पड़े। तो चलिए आज हम जानते है e kalyan के बारे में जो छात्रों को छत्रवृति प्रदान करवाती है।

e kalyan क्या है ?

कल्याण विभाग द्वारा संचालित ST, SC और OBC जैसे पिछड़ा वर्गों के लिए छात्रवृत्ति का प्रावधान रखा गया है । जिसके अंतर्गत पिछड़े वर्गों के छात्रों के आर्थिक सहायता के लिए  छात्रवृत्ति दी जाती है ।

Join Telegram ChannelJoin Now
Join WhatsApp GroupJoin Now

E kalyan के  प्रकार

E kalyan द्वारा छात्रों के लिए तीन प्रकार की छात्रवृति को विभाजित किया गया है । 

1. Pre Matric Scholarship – इस छात्रवृति के अंतर्गत 10वीं तक के विद्यार्थी योग्य होते हैं। 10 वीं तक के सभी छात्र Pre Matric Scholarship को भर कर छात्रवृति का लाभ उठा सकते हैं।

2. Post Matric (Within State) Scholarship – इस छात्रवृति के अंतर्गत 10 वीं के बाद वाले विद्यार्थी शामिल किए जाते हैं जो झारखंड में ही रहकर अपनी पढ़ाई पूरी कर रहे हैं। 

3. Post Matric (Outside State) Scholarship – इस छात्रवृति में वह विद्यार्थी शामिल होते हैं जो 10 वीं के बाद की पढ़ाई झारखंड से बाहर रहकर कर रहे हैं ।

E kalyan 2022-2023 के लिए Registration / Renewal

2022-2023  सत्र के लिए करें आवेदन 

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी Post Matric (Within State or Outside State) Scholarship के लिए आवेदन 10 मार्च 2023 से शुरू हो रही है ।

छात्रवृत्ति का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले e Kalyan के Official Website पर अपनी पंजीकरण(Registration) करवानी होगी । जो छात्र पहले से ही पंजीकृत (Registered) है उन्हें बस Student Login कर अपने आवश्यक कागजातों (Documents) को जमा (Submit) करना होगा।

Important Dates for Ekalyan Scholarship 2023

Online Registration and Apply Start Date10.03.2023
Online Registration Last Date10.05.2023
Online Apply Last Date10.05.2023
Online Upload Documents Last Date10.05.2023
Edit Application Last Date10.05.2023

e Kalyan छात्रवृत्ति की योग्यता ( Eligibility of eKalyan Jharkhand Scholarship )

E kalyan scholarship 2023-24

1. मात्र झारखंड राज्य के स्थायी एवं लोकल निवासी ही इस छात्रवृति के लिए आवेदन कर सकते हैं।

2. यह छात्रवृति योजना केवल अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और ओबीसी गरीब श्रेणी के लिए ही लागू होती है।

3. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लिए अधिकतम परिवारिक आय 2.5 लाख तक होनी चाहिए।ओबीसी श्रेणी के लिए अधिकतम परिवारिक आय 1.5 लाख तक होनी चाहिए।

4. इस छात्रवृति योजना का लाभ 10 वीं से उपर किसी भी संकाय एवं किसी भी वर्ग में पढने वाले विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं।

5. नई नियमावली के तहत राज्य के बाहर के विश्वविद्यालय एवं संस्थानों से सामान्य सनातक कोर्स जैसे B.A. , B.Sc. , B.Com. , सहित डिग्री डिप्लोमा और अन्य कोर्स कर रहे विद्यार्थियों को छात्रवृति नहीं मिलेगी।

Note : जो छात्र ST , SC या OBC में नहीं आते हैं वह इस छात्रवृत्ति से वंचित होंगे । तथा वो ST SC छात्र जिनकी आय 2.5 लाख और OBC छात्र जिनकी आय 1.5 लाख से अधिक हो वह भी इस छात्रवृति योजना से वंचित रहेंगे ।

आवश्यक कागजात (Important Documents for Jharkhand ekalyan Scholarship)

1. 10वीं की मार्कशीट /10th Marksheet

2. जाति प्रमाण पत्र /Caste Certificate (ऑनलाइन)

3. आय प्रमाण पत्र/ Income Certificate (ऑनलाइन, 6 Month New) 

4. निवास प्रमाण पत्र/ Residential Certificate (ऑनलाइन)

5. स्कूल/कॉलेज से प्रमाणित Bonafide Certificate 

6. आधार कार्ड /Aadhaar Card

7. बैंक पासबुक/ Bank Passbook

8. पिछले साल की मार्कशीट/ Marksheet of Previous Year

9. एक रंगीन फोटो/One Colourful Photograph

छात्रों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी 

  • Post Matric के fresh और Renewal Application की आवेदन 10 मार्च 2023 से शुरू हुई है ।
  • जो भी छात्र 10वीं की परीक्षा वेबसाइट में पहले से रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं पहले उन्हें केवल अपने application का renewal करना होगा ।
  • जो छात्र पहली बार छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करेंगे उन्हें Fresh Application भरना होगा .
  • छात्र अपने आधार को बैंक से ज़रूर लिंक करवा लें ।

आपका आधार बैंक से लिंक है या नहीं जानने के लिए यहां क्लिक करें

e-Kalyan 2022-2023 छात्रवृति का आवेदन कैसे करें ? 

How Can Apply e Kalyan Jharkhand Scholarship 2022-2023

1. सबसे पहले ‘e Kalyan’ की वेबसाइट https://ekalyan.cgg.gov.in/ को अपने Browser पर खोलें ।

2. अगर आप पहली बार Apply कर रहें हैं तो Candidate Registrations लिंक पर Click करें ।

3. सबसे पहले अपना आधार संख्या , नाम , जन्म तिथि , लिंग और मोबाइल नंबर भर कर Aadhaar Details Verify कर लें और अपना Phone no से OTP verify कर Password Create कर लें ।

4. आधार Verify होने के बाद Scholarship के लिए Candidate Login पर क्लिक करें और Application form को भरें।

5. Application Form भरने के बाद अपना Photo, Income , Caste , Residential Certificate, Last Exam Marksheet और College के Bonafide को Upload Documents पर Upload करना है ।

6. साथ ही Income, Caste व Residential Certificate का Issue Date भी भर सही सही भर लें ।भरने के बाद Preview पर क्लिक करें। एक बार सारे Details जांच लें और सभी सही होने पर फॉर्म Submit कर दें ।

7. अगर आप पहले Apply कर चूंके हैं और ये आप दूसरी बार Apply कर रहें हैं तो आप Student Login लिंक पर क्लिक कर एवं अपना User Name और Password डाल कर Login कर लें एवं अपना सारा विवरण भर लें एवं भरा हुआ विवरण का प्रिंट ले लें। 

( Note :- अगर आप अपना User Name और Password भूल गये हैं तो Forget Password लिंक पर क्लिक कर अपना नाम, पिता का नाम एवं जन्म तिथि डाल कर अपना User Name और Password जान सकते हैं )

महत्वपूर्ण लिंक्स (Important Links For eKalyan Jharkhand Scholarship 2022-2023)

RegistrationClick Here
Sign UpClick Here
LoginClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

इन बातों का रखें ध्यान 

1. आय ,जाती और निवास प्रमाण पत्र के जारी की गई तारीख 1 जुलाई 2022 के बाद की होनी चाहिए ।

2. आवेदन के समय विद्यार्थी अपना वहीं बैंक अकाउंट नंबर दें जो आधार से लिंक हो । ताकि भविष्य में दिक्कतों का सामना न करना पड़े ।

3. जो छात्र पहले से पंजीकृत (Registered) है उन्हें सिर्फ Student Login द्वारा Login करना होगा ।

4. इस छात्रवृति का लाभ केवल वही विद्यार्थी ले सकते है जिनका स्कूल /कॉलेज e-Kalyan विभाग द्वारा Website में पंजीकृत (Registered) हैं ।

अपना आधार बैंक से लिंक है या नहीं कैसे जानें ?

यदि आपके स्कॉलरशिप के Application Status में Final Approved by AA दिखा रहा है और फिर भी आपके स्कॉलरशिप की राशि आपके बैंक खाते तक नहीं पहुंची है तो सबसे पहले आपको यह सुनिश्चित करना पड़ेगा की आपका आधार किसी बैंक से लिंक है या नहीं ।

इन्ही दिक्कतों का सामना न करना पड़े इसलिए E Kalyan के वेबसाइट पर पहले ही बताया जाता है की वैसे ही आधार नंबर का Use करें को बैंक से लिंक हो पर कई से यह भूल हो जाती है । 

कई बार यह भी होता है की आपका आधार तो लिंक होता है फिर भी आपकी स्कॉलरशिप की राशि आपके बैंक अकाउंट तक नहीं पहुंच पाती है  । 

तो आपका आधार किस बैंक से लिंक है और आपका E Kalyan स्कॉलरशिप किस बैंक में आएगा यह जानने के लिए आप सबसे पहले अपना आधार नंबर आधार के Official Website पर जा कर देखें ।

  • अपना आधार किस बैंक से लिंक है यहां जानें – Click Here

ऊपर दिए लिंक पर जा कर अपना आधार नंबर डालें और अपने Register Mobile no से OTP डालें ।

OTP confirm होने के बाद आपको यह जानकारी मिल जाएगी की आपका आधार किस बैंक से लिंक है और स्कॉलरशिप को राशि किस बैंक में आने वाली है ।

अगर आपको स्कॉलरशिप भरने में किसी प्रकार की दिक्कत आ रही हो तो आप हमें हमारे ग्रुप में जुड़ कर सहायता ले सकते हैं ।

Go to Home PageClick Here
Follow Us on FacebookClick Here
Follow us on InstagramClick Here
Subscribe Our Youtube ChannelClick Here

Frequently Asked Questions

E Kalyan 2022-2023 का Last Date कब है ?

Ekalyan 2022 में स्कॉलरशिप को भरने की अंतिम तिथि Ekalyan के Official Website के तहत 10 मई 2023 तक विस्तारित कर दिया गया है ।

आधार बैंक से लिंक है या नहीं कैसे चेक करें ?

– आपका आधार किस बैंक से लिंक है और आपका E Kalyan स्कॉलरशिप किस बैंक में आएगा यह जानने के लिए आप सबसे पहले अपना आधार नंबर आधार के Official Website पर जा कर देखें ।
– अपना आधार किस बैंक से लिंक है यहां जानें – Click Here
– ऊपर दिए लिंक पर जा कर अपना आधार नंबर डालें और अपने Register Mobile no से OTP डालें ।
– OTP confirm होने के बाद आपको यह जानकारी मिल जाएगी की आपका आधार किस बैंक से लिंक है और स्कॉलरशिप की राशि किस बैंक में आने वाली है ।

e Kalyan ऑफिस कहां है / Where e Kalyan Office is situated ?

– e-Kalyan के ऑफिस में जाकर संपर्क कर सकते हैं। E-kalyan का ऑफिस रांची के उपायुक्त ऑफिस के समाहरणालय ब्लॉक में स्थित है।
– यह कचेहरी से रातू रोड के बीच में पड़ता है । e-Kalyan ऑफिस समाहरणालय Building के 2nd floor पर स्थित है ।
– Google Maps द्वारा जाने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें और Google Maps के सहारे आसानी से e-Kalyan के ऑफिस तक पहुंच सकते हैं ।
 Google Maps Link – Click Here 

Jharkhand eKalyan Helpline Number

किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर विद्यार्थी e-Kalyan के संपर्क सूत्र एवं Email address से संपर्क कर सकते हैं ।
– e-Kalyan के Contact
Help Desk No’s: 040-23120591,040-23120592,040-2312059
Email id: helpdeskekalyan@gmail.com

Ekalyan Registration Last Date Kab Hai ?

10 May 2023

Leave a Comment