Top 10 Best Amazing Hill Stations of Jharkhand | 10 सबसे खूबसूरत झारखंड के हिल स्टेशन

top10 hill station in jharkhand

झारखण्ड के खूबसूरती से भरे जगहों को निहारने का सबसे अनुकूल जगह कोई और नहीं बल्कि कोई हिल स्टेशन में ही मिल सकता है।
तो चलिए इसी उत्सुकता में जानेंगे झारखण्ड के टॉप 10 हिल स्टेशन ( Top 10 Hill Stations of Jharkhand ) के बारे में  जो शहर से दूर हटके स्थित है और बिलकुल ही एकांत वातावरण में मौजूद है ।

8 Beautiful Places Near Netarhat that You Must Visit | नेतरहाट : छोटानागपुर की रानी

Netarhat Hill Station : झारखंड अपनी प्राकृतिक सौंदर्यता के लिए जाना जाता है। यहां के हरे भरे जंगल , पहाड़ियां , जलप्रपात , एवं नदियां भरपूर अपने पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है । यहां पर स्थित कई मनोरम स्थल प्रकृति के असल खुबसूरती का प्रमाण पेश करती है और तो और ऐतहासिक महत्व को भी दर्शाती है ।