भारत की प्रथम बहुउद्देशीय नदी घाटी परियोजना | 7 Powerful Plants of Damodar Ghati Pariyojana
Damodar Ghati Pariyojana : एक से अधिक उद्देश्यों को लेकर बनाए गई नदी घाटी परियोजना को बहुउद्देशीय नदी घाटी परियोजना ( Multipurpose River Valley Project ) कहा जाता है ।
इन बहुउद्देशीय परियोजनाओं के अंतर्गत बड़ी बड़ी नदियों पर बांध बनाए जाते हैं जिनसे कई प्रकार के कार्य किए जाते हैं । उनमें से प्रमुख हैं – सिंचाई , जल विद्युत उत्पादन , मत्स्य पालन ,नौका परिवहन , बढ़ नियंत्रण । इन सब के साथ साथ पर्यटन स्थल बना कर पूरे राज्य और देश भर के लोग ऐसे जगहों को और भी खूबसूरत भी बनाया जाता है ।