Jharkhand GK : 5 Amazing Facts of Ranchi District
शायद आपको पता नहीं हो रांची का नाम पहले से रांची नहीं था। रांची का पुराना नाम विलकिंसनगंज और विशुनपुर रहा था।
रांची जिला पहले से जिला नहीं था। रांची जिला बनने से पहले यह लोहरदगा जिला में शामिल था।
शायद आपको पता नहीं हो रांची का नाम पहले से रांची नहीं था। रांची का पुराना नाम विलकिंसनगंज और विशुनपुर रहा था।
रांची जिला पहले से जिला नहीं था। रांची जिला बनने से पहले यह लोहरदगा जिला में शामिल था।
Damodar Ghati Pariyojana : एक से अधिक उद्देश्यों को लेकर बनाए गई नदी घाटी परियोजना को बहुउद्देशीय नदी घाटी परियोजना ( Multipurpose River Valley Project ) कहा जाता है ।
इन बहुउद्देशीय परियोजनाओं के अंतर्गत बड़ी बड़ी नदियों पर बांध बनाए जाते हैं जिनसे कई प्रकार के कार्य किए जाते हैं । उनमें से प्रमुख हैं – सिंचाई , जल विद्युत उत्पादन , मत्स्य पालन ,नौका परिवहन , बढ़ नियंत्रण । इन सब के साथ साथ पर्यटन स्थल बना कर पूरे राज्य और देश भर के लोग ऐसे जगहों को और भी खूबसूरत भी बनाया जाता है ।
18वी सदी के ब्रिटिश कालीन भारत में बिरसा का जन्म 15 नवंबर 1875 में चालकाद के पास उलिहातु गांव में हुआ । उस बालक के रूप में विदेशी दास्ता के जंजीरों में जकड़े भारत के उरांव , मुंडा और खड़ी आदिवासियों को अपना आबा अर्थात भगवान मिल चुका था । Birsa Munda …
क्यों आप भी आश्चर्य हो गए ? यह जान कर की झारखंड में कुछ ऐसे भी जगह हैं जहां रावण और महिषासुर को देवता माना …
झारखण्ड के अलग संस्कृति और सभ्यता की तरह यहाँ का खान-पान भी बाकि राज्यों से अलग है जो अन्य राज्यों में काफी मुश्किल से ही दीखता है , और कहीं-कहीं तो पाया भी नहीं जाता है। झारखण्ड के लाजवाब जायकों के बारे में जान कर आप भी एक बार सभी व्यंजनों ( Delicious Foods ) को एक बार चखने की इच्छा जरूर उत्पन कर लेंगे ।
छऊ नृत्य मतलब ”Chhau Dance” , झारखण्ड के अनेक लोक नृत्यों में सबसे खास है। इस नृत्य की उत्पत्ति झारखण्ड से ही हुई और पुरे विश्व भर में प्रचलित भी हुई।
क्या आप जानते हैं हमारे झारखण्ड में भी कई ऐसे महान हस्तियां हुए हैं जो भारत वर्ष के उच्च नागरिक होने का दर्जा प्राप्त है ? …
क्या आप झारखंड राज्य के पुराने नाम जानते है ? जानते है तो बहुत बढ़िया अगर नहीं तो हम आपको बताना चाहेंगे की झारखंड राज्य के नामकरण …
Surajkund Hot Water Spring : हम सब ठंढ के दिनों में गर्म पानी में नहाना कितना पसंद करते हैं। जी तो यह भी करता है की दिन भर गर्म पानी के अंदर ही डुबकी लगाते ही रहें पर ठण्ड भी कुछ ऐसी रहती है की कुछ देर बाद गर्म पानी भी धीरे धीरे ठंडा होने लगता है ।
करमा पर्व ( Karma Festival ) एक प्राकृतिक पर्व है जो कि झारखंड , उड़ीसा , छत्तीसगढ़ , बिहार , पश्चिम बंगाल तथा असम राज्य में मनाया जाता है । यहां के आदिवासी तथा मूलवासी लोग इस त्योहार को बड़े ही धूमधाम तथा हरसोल्लास के साथ मनाते हैं ।