Top 15 Best and Beautiful Picnic Spots in Jharkhand

ठंढ का मौसम हो , नववर्ष का शुभ अवसर या हो कोई Enjoyment का मौका हम सभी पिकनिक जैसे प्लान को कभी मिस नहीं करना चाहते हैं। चाहे फिर वो क्यों न अपने घर परिवार वालों के साथ या फिर अपने स्कूल कॉलेज के दोस्तों के साथ जाना हो। पिकनिक तो हर किसी को लुभाता है । Picnic Spots की तलाश में न जाने लोग कहाँ कहाँ घूमते हैं। 

पिकनिक बनाने का आनंद तो हर कोई लेते हैं पर हमारे हिसाब से तो वही पिकनिक शानदार होती है जो अपने शोर शराबों से दूर कही एकांत और शांत माहौल में जाकर मनाया जाये।

तो चलिए आज हम जानते है अपने राज्य झारखण्ड के उन जगहों के बारे में जहां प्रकृति की गॉड में शांत और एकांत माहौल में अपने पुरे परिवार के साथ पिकनिक जैसे माहौल का आनंद ले सकें। 

झारखण्ड के पिकनिक स्पॉट 

Moti Jharna , Sahebganj
Moti Jharna , Sahebganj

वैसे तो आप झारखण्ड के किसी भी कोने में रहो पिकनिक का आनंद हर जगह मिल जायेगा बस आपको शहर के शोर से दूर होने के लिए शहर से हटकर एकांत जगह पर जाना होगा।  झारखण्ड में हर और हरियाली दिखाना यहां की खूबसूरती को और भी निखरती है।  साथ ही दूर दूर से अपने पर्यटर्कों को अपनी ओर खूब आकर्षित करती है।    

Dassam Falls , Ranchi
Dassam Falls , Ranchi

झारखण्ड के टॉप 15  पिकनिक स्पॉट 

हर कोई झारखण्ड में आने के बाद अपना पिकनिक किसी वॉटरफॉल में ही  मानना ज्यादा पसंद करते हैं। उनमें से कुछ झारखण्ड के खूबसूरत पहाड़ों पर तो कोई नदी के किनारे या फिर डैम किनारे पिकनिक मानते हैं।

तो हमने भी आज आपके लिए उन सभी जगहों में से काफी मसक्कत के बाद ये 15  आपके सामने लाये हैं। वह इसलिए क्योकि इतने खूबसूरत जगहों पर अपनी छुट्टी बिताना या फिर पिकनिक जैसे मौकों का लुफ्त उठाना शायद ही कोई नकार सकता है। 

झारखण्ड के पिकनिक स्पॉट की लिस्ट 

पिकनिक स्पॉट / Picnic Spots in Jharkhandजिला / District
हुंडरू फॉलरांची 
दशम फॉल रांची 
जोन्हा फॉल रांची
पतरातू नदी ( पतरातू घाटी  के निचे )रांची 
डिमना लेकपूर्वी सिंहभूम
राजमहल साहेबगंज 
मोती झरनासाहेबगंज
मसानजोर डैम दुमका 
पारसनाथ पर्वत गिरिडीह
त्रिकूट पर्वत देवघर
चांडिल डैम सरायकेला खरसावां
दलमा हिल्स पूर्वी सिंहभूम 
हिरणी फॉल पश्चिम सिंघभूम 
तेनुघाट डैमबोकारो 
मैथन डैमधनबाद 
पंचघाघ फॉल  रांची 
तमसिन फॉल चतरा
Picnic Spots in Jharkhand

Note :यह लिस्ट क्रमानुसार नहीं है। यह कुछ जगह हैं जहाँ अधिकतर लोग जाना पसंद करते है. 

झारखण्ड जैसे खूबसूरत प्राकृतिक जगह में यह 15 नाम तो बस चुनिंदा जगहों में से हैं।  इनके अलावे भी झारखण्ड में में एक से एक खूबसूरत पिकनिक स्पॉट भरे पड़े हैं।

हर नाम को आप तक लाना थोड़ा मुश्किल है। यहाँ तो इतने सारे Waterfalls है की कई के तो अब तक नाम भी नहीं हैं  बस अपने खूबसूरती  के कारण खूब प्रचलित हैं। 

  यह भी जानें 

झारखण्ड के खास पिकनिक स्पॉट | Picnic Spots in Jharkhand

Lodh Falls , Latehar
Lodh Falls , Latehar

यदि आप झारखण्ड के बाहर से आकर झारखण्ड में पिकनिक का लुफ्त लेना चाहते हैं तो ऊपर दी गयी लिस्ट के बाद यह कुछ खास जगह आपको खूब भायेंगे।

Picnic SpotsDistrict
नेतरहाटलातेहार
पारसनाथगिरिडीह
लोध जलप्रपात लातेहार
पतरातू लेक रिसोर्ट रामगढ़
दलमा हिल्स पूर्वी सिंहभूम
चांडिल डैम सराईकेला खरसावां

रांची के 5 छिपे पिकनिक स्पॉट

Rarha Waterfalls ranchi , picnic spots in ranchi

यदि आप रांची से ही हो या इसके 25-30 किमी के आसपास रहते हो तो आप रांची के इन जगहों पर भी जाकर अपने पुरे परिवार के साथ , या फिर दोस्तों के साथ पिकनिक का लुफ्त उठा सकते हैं।

  1. झिरी लेक 
  2. ब्लू पोंड 
  3. रारहा वाटरफॉल
  4. चुरनी वाटरफॉल
  5. पतरातू नदी 
  6. तिरु वाटरफॉल
  7. रीमिक्स वॉटरफॉल

जमशेदपुर के 9 पिकनिक स्पॉट 

Dalma Abhyarany , jharkhand blogs,Dalma Hills image , picnic spots in jamshedpur
Dalma Hills , Jamshedpur

जमशेदपुर के होकर इन जगहों में पिकनिक का आनंद न लिया तो क्या ही पिकनिक मनाया अपने । यह  वो जगह हैं जिसे जमशेदपुर क अलावा उसके आसपास और दूर दूर से लोग इन जगहों पर पहुँच कर पिकनिक का लुफ्त उठाते हैं। 

  1. डिमना लेक 
  2. दलमा हिल्स 
  3. नरवा पहाड़ 
  4. हुडको लेक 
  5. जयंती सरोवर 
  6. डोबो डैम 
  7. दोमुहानी नदी  
  8. पहाड़ बंगा
  9. छोटा बांकी डैम

अपील ( Request )

कई लोग जो यहां पिकनिक मनाने आते हैं ,खूब मस्ती करते हैं और अंत में अपना एक काम भूल जाते हैं । अधिकतर लोगों को इन जगहों की साफ सफाई के बारे में ख्याल नहीं आता है । खाने पीने के बाद होने वाली गन्दगी को ऐसे ही छोड़ चले जाते हैैं जैसे वह इन जगहों से बिलकुल अनजान हैं। जो कि प्रकृति पर बहुत ही बुरा प्रभाव डालता है।  

हमारी आपसे यही अपील है कि जब भी ऐसे घूमने वाले जगहों पर जाएं तो खूब मस्ती करें लें सावधानी के साथ और कोशिश करें कि वहां किसी प्रकार की कोई गन्दगी ना फैले । जिससे कि आने वाले और भी पर्यटकों को भी वही खूबसूरती देखने का अवसर मिल पाए जैसा आपने लुफ्त उठाया ।

यदि आप भी ऐसे जगहों को घूमने के शौकीन हैं तो एक बार इन जगहों की खूबसूरती को ज़रूर निहारें ।

Conclusion 

तो आज हमने झारखण्ड के कुछ खूबसूरत पिकनिक स्पॉट्स के बारे में जाना। यह जानकारी आपको कैसे लहगी हमें बताएं कमेंट  में। और यह भी बातएं आप इन जगहों में किन जगह में जाना पसंद करेंगे।  इनमें से नहीं तो फिर कहा जाना पसंद करेंगे। जरूर बताएं एक प्यारे से कमेंट के साथ। 

आप हमारे सोशल मीडिया से जुड़कर भी इन जगहों को काफी नजदीक से निहार सकते हैं। 

Join Our Telegram ChannelJoin Now
Join Our WhatsApp GroupJoin Now
Go to Home PageClick Here
Follow Us on FacebookClick Here
Follow us on InstagramClick Here
Subscribe Our Youtube ChannelClick Here

2 thoughts on “Top 15 Best and Beautiful Picnic Spots in Jharkhand”

Leave a Comment