झारखण्ड की शेरनी छूटनी महतो | Padma Shree Chhutni Mahato : The Tigeress of Jharkhand
डायन प्रथा जैसी कुरीति को जड़ से खत्म करने के मुख्य लक्ष्य से झारखण्ड के सरायकेला – खरसावां की रहने वाली छूटनी महतो (Chhutni Mahato) ने अपनी हर कोशिश लगा दी और सैंकड़ों लोगों को इस कुरीति से प्रताड़ित होने से और लगभग 50 से अधिक लोगों को डायन प्रथा के मौत से बचाया।