प्राकृतिक सौन्दर्यों से भरपूर राज्य झारखंड में न केवल कई सारी नदियां , झरने ,पेड़ -पौधे मौजूद हैं ।इसके अलावा झारखण्ड में और कई सारी चीजें हैं जो इसकी सुन्दरता और निखारती हैं। घने पेड़ों के जंगलों के बीच कल-कल करती नदियां , ऊँचे ऊँचे झरनों को निहारने का मौका मिलता है।
इन सब से अछूता एक और वस्तु जो झारखण्ड की खूबसूरती को बढ़ाने में भरपूर योगदान देता है । ज़रा सोच कर महसूस कीजिये अगर झारखण्ड के इन खूबसूरत वादियों का दर्शन करने का मौका किसी पंछी के भांति ऊपर से निहारने का मौका मिले तो कैसा लगेगा ?
कितना मनमोहक होगा अगर इन सारी खूबसूरतियों को झाँकने का मौका कहीं शहर से दूर एकांत जगह में मिले ? मानो मन उत्साह से गदगद हो उठेगा।
झारखण्ड के इन खूबसूरती से भरे जगहों को निहारने का सबसे अनुकूल जगह कोई और नहीं बल्कि कोई हिल स्टेशन में ही मिल सकता है।
तो चलिए इसी उत्सुकता में जानेंगे झारखण्ड के टॉप 10 हिल स्टेशन ( Top 10 Hill Stations of Jharkhand ) के बारे में जो शहर से दूर हटके स्थित है और बिलकुल ही एकांत वातावरण में मौजूद है ।
झारखण्ड के 10 सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन की लिस्ट
- नेतरहाट हिल स्टेशन ( लातेहार )
- गिरिडीह हिल स्टेशन ( गिरिडीह )
- घाटशिला हिल स्टेशन ( पूर्वी सिंघभूम )
- त्रिकुट हिल स्टेशन ( देवघर )
- दलमा हिल स्टेशन ( सराईकेला खरसावां )
- हजारीबाग हिल स्टेशन ( हजारीबाग )
- रांची हिल स्टेशन ( रांची )
- पलामू हिल स्टेशन ( पलामू )
- कीरिबुरु हिल्स ( पश्चिमी सिंघभूम )
- लुगुबुरू पहाड़ ( बोकारो )
नेतरहाट हिल स्टेशन ( Netarhat Hill Station , Latehar )
नेतरहाट हिल स्टेशन झारखंड की राजधानी रांची से करीब 150 किमी की दूरी पर लातेहार जिला में स्थित है । Netarhat Hill Station झारखंड के चुनिंदा हिल स्टेशनों में से एक है । नेतरहाट को छोटानागपुर की मल्लिका ( Queen of Chhota Nagpur ) के नाम से भी जाना जाता है ।
यह झारखण्ड के सबसे ठन्डे इलाकों में से एक है। Coldest Place of Jharkhand के लिस्ट में इसे टॉप पर रखा जाता है ,वह इसलिए क्योकि यहाँ का तापमान बहरे गर्मी में भी 29 – 30 डिग्री से ऊपर शायद ही देखने को मिलता है।
हर वर्ष लाखों की संख्या में पर्यटक सैनानी यहां के मौसम और यहां से होने वाली सूर्योदय और सूर्यास्त को निहारने जाते हैं ।
मुख्य आकर्षण केंद्र
- अप्पर घघरी जलप्रपात
- लोअर घघरी जलप्रपात
- कोयल व्यू पॉइंट
- मैग्नोलिया पॉइंट
- लोध फॉल
नेतरहाट पहुंचने पर वहां की दो जलप्रपात अप्पर घघरी ( Upper Ghaghari ) और लोअर घघरी ( Lower Ghaghari ) को देखने का मौका मिलता है ।
सूर्योदय के लिए कोयल व्यू प्वाइंट ( Koyal View Point ) और सूर्यास्त के लिए मैग्नोलिया प्वाइंट ( Magnolia Point ) पर जा कर इनका आनंद लिया जा सकता है ।
55-60 किमी की दूरी पर स्थित लोध जलप्रपात ( Lodh Waterfall ) का नजारा भी पर्यटकों को आकर्षित करने में सफल होता है । लोध जलप्रपात पूरे झारखंड का सबसे ऊंचा जलप्रपात है ।जिसे घूम लेने के बाद आपका नेतरहाट आना सफल होने जैसा महसूस करवाएगा ।
कैसे पहुंचे नेतरहाट ? How to Reach Netarhat ?
Netarhat सबसे नजदीकी एयरपोर्ट रांंची से पहुंचा जा सकता है । रांची पहुंचने के बाद कोई भी टैक्सी , बस या कार को भाड़े ( Rent ) पर लेकर पहुंचा जा सकता है । अधिकतर पर्यटक अपने निजी वाहन से ही आना पसंद करते हैं । नेतरहाट पहुंचने के क्रम में कई सारी ऐसी दृश्य देखने को मिलेंगी जो हर बार नेतरहाट की ओर जाने के लिए आकर्षित करेंगी ।
यात्रा के लिए सबसे श्रेष्ठ समय | Best Time to Visit Netarhat
वैसे तो नेतरहाट पुरे सालों भर जा कर घुमा जा सकता है क्योकि यहां का वातावरण सालों भर ठंढा रहता है। अगर जलप्रपातों में भरपूर पानी के साथ इसका लुफ्त उठाना है तो बारिश के मौसम में जाना सबसे बेहतर समय हो सकता है। नेतरहाट घुमने के लिए अगस्त का महीना सबसे बेहतर हो सकता है।
- विस्तार से जानें : नेतरहाट – छोटानागपुर की मल्लिका
गिरिडीह हिल स्टेशन ( Giridih Hill Station , Giridih )
झारखण्ड के चुनिंदा हिल स्टेशनों में से एक है गिरिडीह में स्थित गिरिडीह हिल स्टेशन। यह इसलिए खास है क्योंकि यहाँ से हमें झारखण्ड के सबसे ऊँचे पर्वत को निहारने का मौका मिलता है। इसके साथ साथ झारखण्ड के इस हिल स्टेशन में अधिकतर महुआ , पलाश , सखुआ तथा शिमूल के पेड़ भरे मिलेंगे।
मुख्य आकर्षण केंद्र
- पारसनाथ पहाड़
- उसरी फॉल / जलप्रपात
- मधुबन
- जैन संग्रहालय
- झारखंडी धाम
- खंडोली पार्क
पारसनाथ पहाड़ जो की झारखण्ड के सबसे ऊँची छोटी है वह भी गिरिडीह जिला के अंतर्गत ही आता है। पारसनाथ पर्वत तक़रीबन 4500 फ़ीट की ऊंचाई पर स्थित है। इसे Highest Hills in Jharkhand के लिस्ट में टॉप पर स्थित है।
पारसनाथ के साथ साथ गिरिडीह हिल स्टेशन में हमें कलकल करती उसरी फॉल , जैन संग्रहालय , झारखंडी धाम , मधुबन तथा खंडोली पार्क मौजूद है।
कैसे पहुंचे गिरिडीह हिल स्टेशन | How to Reach Giridih Hill Station ?
गिरिडीह हिल स्टेशन झारखंड की राजधानी से लगभग 185 किमी की दूरी पर स्थत है । बिलकुल एकांत और शांत वातावरण में पहुंचने के लिए पर्यटक अपने निजी वाहन से जाना ज्यादा पसंद करते हैं।
यहां सड़क मार्ग के साथ साथ रेल मार्ग एवं हवाई मार्ग से भी पहुंचा जा सकता है । लेकिन हवाई मार्ग से केवल रांची तक पहुंचा जा सकता है ।
उसके बाद या तो भारतीय रेल का सहारा लिया जा सकता है अन्यथा अपने किसी भी निजी वाहन या फिर भाड़े पर टैक्सी के सहारे पहुंचा जा सकता है ।
यात्रा के लिए श्रेष्ठ समय | Best Time to Visit Giridih Hill Station
यहां आने का सबसे अनुकूल समय नवंबर से लेकर फरवरी – मार्च तक आकर यहां के खूबसूरत नजारों के साथ साथ यहां के धार्मिक स्थलों को भी भ्रमण किया जा सकता है ।
घाटशिला हिल स्टेशन ( Ghatshila Hill Station , East Singhbhum )
घाटशिला हिल स्टेशन झारखंड के खूबसूरत जगह में से एक है जो की पूर्वी सिंहभूम जिला में स्थित सुवर्णरेखा नदी के तट पास बसा हुआ है । इस इलाके को सुकून से भरा क्षेत्र माना जाता है ।यहां हर तरफ हरियाली से भरपूर कई आकर्षण केंद्र मौजूद हैं ।
मुख्य आकर्षण केंद्र
- नरवा वन
- बुरुडीह झील
- फुलडुंगरी हिल्स
- धारागिरी जलप्रपात
- गालुडीह बांध
- दलमा वन्यजीव अभ्यारण्य ( Wildlife Sanctuary )
- रंकिनी मंदिर
ये सारे पिकनिक स्पॉट के तौर पर सबसे अनुकूल जगह साबित होते हैं ।ऐसा इसलिए क्योंकि यह सारे क्षेत्र शहर से लगभग 40 से 45 किमी दूर बिलकुल एकांत जगहों पर स्थित है ।
ऐसा शांत माहौल में केवल पंक्षियो की चहचहाहट से मन रोमांचित हो उठता है । नरवा वन और बुरुडीह झील अपनी चारों ओर केवल पेड़ पौधों एवं हरियालियों के बीच बसा है ।
यदि आप ट्रैकिंग (Trekking) के शौकीन है तो आपके लिए फुलडुंगरी हिल्स बेहतर जगह हो सकती है ।अंत में प्राचीन कलाकृतियों को निहारने का मौका रांकिनी मंदिर में लिया जा सकता है ।
कैसे पहुंचे घाटशिला हिल स्टेशन | How to Reach Ghatshila Hill Station ?
झारखंड की राजधानी रांची से लगभग 170 किमी और जमशेदपुर से 50 किमी की दूरी पर स्थित यह घाटशिला हिल स्टेशन मौजूद है ।
यहां पहुंचने के लिए केवल रेल अथवा सड़क मार्ग का सहारा लिया जा सकता है । यहां पहुंचने के लिए अधिकतर पर्यटक अपने निजी वाहन का ही प्रयोग करते हैं ।
नजदीकी रेलवे स्टेशन – घाटशिला रेलवे स्टेशन
यात्रा के लिए श्रेष्ठ समय | Best Time to Visit
पिकनिक का लुफ्त उठाने के लिए ठंड के दिन सबसे बेहतर समय होती हैं तो अक्टूबर से लेकर मार्च के महीने तक का समय सबसे अनुकूल होगा ।
देवघर हिल स्टेशन ( Deoghar Hill Station , Deoghar )
देवघर हिल स्टेशन झारखंड के संथाल परगना क्षेत्र में स्थित है । यह हिल स्टेशन देवघर जिले में स्थित है । हिंदुओं के लिए यह जगह सबसे पवित्र माना जाता है ।
मुख्य आकर्षण केंद्र
- त्रिकुट पर्वत
- बाबा बैद्यनाथ मंदिर
- नंदन पहाड़
- हाथी पहाड़
- मयूराक्षी नदी
झारखंड के पर्वतों से भरी नगरी में देवघर भी श्रेष्ठ स्थान पर मौजूद है । यहां के त्रिकुट पर्वत सभी पर्यटकों को आकर्षित करने में कभी पीछे नहीं हटता।
झारखंड सरकार द्वारा त्रिकुट पर्वत में Roapway को लगाया गया है । जिसके सहारे पर्यटक पूरे पर्वत के ऊपर से चारों ओर का नजारा निहार सकें ।
ट्रेकिंग (Trekking) के शौकीन नंदन पहाड़ और हाथी पहाड़ का आनंद ले सकते हैं । साथ ही साथ मयूराक्षी नदी के तट पर उसके मधुर लहरों का भी आनंद ले सकते हैं।
देवघर को बाबा के नगर अर्थात भगवान शिव की नगरी से भी जाना जाता है। सावन के माह में यहां का नजारा ही कुछ और होता है । भगवान शिव के श्रद्धालु पूरे भारतवर्ष से यहां बाबा बैद्यनाथ धाम जलाभिषेक करने पहुंचते हैं।
कैसे पहुंचे देवघर हिल स्टेशन | How to Reach Deoghar Hill Station ?
Deoghar Hill Station झारखंड की राजधानी रांची से करीबन 250 किमी ,उपराजधानी दुमका से 70 किमी और बोकारो से 160 किमी की दूरी पर स्थित देवघर में स्थित है । यहां पहुंचने के लिए निजी वाहन सबसे श्रेष्ठ होगा क्योंकि बिना किसी समय पाबंदी के आप यहां के नजारों , वादियों का आनंद ले सकते हैं।
रेल मार्ग से भी देवघर पहुंचा जा सकता है । यहां पर सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन देवघर जंक्शन ही है।
यात्रा के लिए श्रेष्ठ समय | Best Time To Visit Deoghar
“सावन का महीना पवन करे शोर “ इन पंक्तियों के साथ आप इस देवघर हिल स्टेशन में सावन (Month of August ) में यहां भोले बाबा की श्रद्धा को निहारने आ सकते हैं ।
और यदि आप पिकनिक मनाने या सिर्फ घूमने के शौकीन है तो आपके लिए ठंड के मौसम काफी मनोरंजक साबित होंगे । इसके लिए आप अक्टूबर से लेकर मार्च के महीने में देवघर हिल स्टेशन को भ्रमण कर सकते हैं।
देवघर हिल स्टेशन के साथ साथ गिरिडीह हिल स्टेशन धनबाद से सबसे नजदीकी हिल स्टेशन हैं। इन्हें Hill Stations Near Dhanbad के लिस्ट में आसानी से शामिल किया जा सकता है।
दलमा हिल स्टेशन ( Dalma Hill Station , Jamshedpur )
झारखंड के हिल स्टेशनों में काफी लोकप्रिय दलमा हिल स्टेशन पूर्वी सिंहभूम जिला में स्थित है । पूरा जिले में 50 प्रतिशत से अधिक क्षेत्र घने जंगलों और पहाड़ों से घिरा हुआ है।
मुख्य आकर्षण केंद्र
- दलमा हिल टॉप
- दलमा वन्यजीव अभ्यारण्य ( Wildlife Sanctuary)
- मरांग बुरु जलप्रपात
- डिमना लेक
Dalma Hill Station पहुंचने पर सबसे पहले वहां की वादियों को निहारने का आनंद ही अलग स्तर का होता है । हर तरफ हरियाली ही हरियाली और हर तरफ घने जंगल और पहाड़ों में घिरा दलमा पर्यटकों को अपनी ओर खूब आकर्षित करता है ।
Dalma Hillsके सबसे ऊंचे स्थान में पहुंचने के बाद वहां का नज़ारा ही सब को रोमांचित करता है . इतना अब कुछ निहारने के बाद हमें बिलकुल एकांत डिमना लेक और मरंगबुरू जलप्रपात का आनंद भी ले सकते हैं ।
कैसे पहुंचे दलमा हिल स्टेशन | How to Reach Dalma Hill Station ?
झारखंड की राजधानी रांची से 125 किमी की दूरी पर दलमा Hill Station पूर्वी सिंहभूम जिले में स्थित है । यहां पहुंचने के लिए पर्यटक रेलमार्ग के साथ साथ सड़क मार्ग का सहारा लेते हैं।
नजदीकी रेलवे स्टेशन : निमडीह रेलवे स्टेशन
हजारीबाग हिल स्टेशन ( Hazaribagh Hill Station , Hazaribagh)
मुख्य आकर्षण केंद्र
- कैनरी हिल्स ( Canary Hills )
- हजारीबाग झील
- हजारीबाग वन्यजीव अभयारण्य ( Wildlife Sanctury )
- बरसो पानी गुफा ( Cave )
- इस्को रॉक आर्ट ( ISCO RockArt )
- कोनार डैम
- भद्रकाली मंदिर
रांची हिल स्टेशन ( Ranchi Hill Station ,Ranchi )
मुख्य आकर्षण केंद्र
- हुंडरू जलप्रपात
- जोन्हा जलप्रपात
- दशम जलप्रपात
- रॉक गार्डन
- कांके डैम
- पहाड़ी मंदिर
- जगन्नाथ मंदिर
- बिरसा जूलॉजिकल पार्क
- यह भी जानें रांची के बारे में : Ranchi : The Heart of Jharkhand
पलामू हिल स्टेशन ( Palamu Hill Station ,Palamu )
मुख्य आकर्षण केंद्र
- पलामू किला
- बेतला नेशनल पार्क
- औरंगा नदी ( Auranga River )
किरीबुरू हिल स्टेशन ( Kiriburu Hill Station , West Singhbhum )
मुख्य आकर्षण केंद्र
- किरीबुरू हिल्स
- सारंडा वन ( Saranda Forest )
- मेघाहातुबुरु हिल्स
- यह भी जानें : 100 पहाड़ियों का सारंडा वन
लुगुबुरु हिल स्टेशन ( Lugu Buru Hill Station , Bokaro )
मुख्य आकर्षण केंद्र
- लुगुबुरु पहाड़ ( Lugu buru Hills )
- तेनुघाट डैम
- दामोदर नदी
- सीतानाला जलप्रपात ( छरछरिया झरना )
- लुगु बुरू को और करीब से जानें : Click Here
Frequently Asked Questions
- हुंडरू जलप्रपात
- जोन्हा जलप्रपात
- दशम जलप्रपात
- रॉक गार्डन
- कांके डैम
- पहाड़ी मंदिर
- जगन्नाथ मंदिर
- बिरसा जूलॉजिकल पार्क
Very nice article 👌🏻👍🏻