13 Amazing Places to visit in Jharkhand in Summers | इस गर्मी में यहां नहीं घूमें तो कहां घूमें ?

Amazing Places to Visit in Jharkhand in Summers

झारखंड के 13 ऐसे जगह जहां इस चिलचिलाती गर्मी बाय-बाय बोला जा सके । इस गर्मी में झारखंड में घूमने के लिए मुख्य स्थल यहां के जलप्रपात , हिल स्टेशन , नदी के किनारे या डैम के आस पास का है । 13 Amazing Places to Visit in Jharkhand ….

झारखण्ड में 2 जिपलाइन का सफ़र इतने कम क़ीमत पर | Zipline in Jharkhand | Jharkhand Tourism

Zipline in Jharkhand

झारखण्ड पर्यटन द्वारा यहां की पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई निरर्थक प्रयास किये।   उनमें से एक पर्यटकों को काफी रोमांचित करने वाला Zipline भी मौजूद है।  ज्यादातर पर्यटक इसका आनंद लेने के लिए उत्तरी भारत के राज्यों में जाते है। Zipline in Jharkhand…

Moti Jharna : A Beautiful and Peaceful Waterfall of Jharkhand

Moti Jharna Image

मोती झरना ( Moti Jharna) अपने नाम से भी  काफी प्रचलित है क्योकि इसके नाम में ही मोती लगा हुआ है जो इसे सुशोभित करता है। यह झरना जितना अपने नाम से खूबसूरत है उससे कई ज्यादा इसे करीब से निहारने में है।