वैसे तो झारखंड में कई सारे डैम (जलाशय ) मौजूद है पर उनमें से कुछ लोगों को अति सुंदर और मनमोहक होने के कारण अपनी ओर आकर्षित करता है।
एसे ही कुछ जलाशयों के नाम से आज हम रू – ब – रू होने जा रहे हैं जो की पर्यटकों का आकर्षण का केंद्र सालों भर बना रहता है। पर्यटकों का मन मोहित करने वाले डैम के नाम कुछ इस प्रकार हैं –
1. मसानजोर डैम
झारखंड के दुमका जिले में स्थित मसानजोर डैम मयूराक्षी नदी के तट पर बना हुआ है। सुंदरता की श्रंखला पर यह डैम सबसे सर्वश्रेष्ठ माना जाता है ।इस डैम के नजारे का लुफ्त उठाने दूर दूर से पर्यटक यहां साल भर आते रहते है ।
इसकी ऊंचाई लगभग 47.25 मी और लंबाई 661.58 मी मापी गई है । यह जलाशय करीबन 67.4 वर्ग किमी में फैला हुआ है।इस डैम को लोग कनाडा डैम के नाम से भी जानते हैं।
2. मैथन डैम
धनबाद जिले से 48 किमी दूर पर स्थित मैथन डैम धनबाद को अलग ही छवि प्रदान करती है । मैथन डैम कई वर्षों से पर्यटकों का आकर्षण का केंद्र बना हुआ है ।इस डैम की ऊंचाई 165 फीट और लंबाई 15,712 फीट मापी गई है । मैथन डैम बराकर नदी के तट पर स्थित है। यहां पर कई पिकनिक स्पॉट भी अवस्थित है। नव वर्ष में यहां पिकनिक मनाने के लिए सैलानियों की भीड़ उमड़ पड़ती है। यहां पर बोटिंग की भी सुविधा उपलब्ध है।
3. तिलैया डैम
तिलैया डैम झारखंड के कोडरमा जिले में बराकर नदी पर स्थित है । यह डैम काफी सुंदर है और मनमोहक है । तिलैया डैम की ऊंचाई लगभग 99 फीट और लंबाई 1201 फीट है । लोग अपने छुट्टियों में यहां घूमना बेहद पसंद करते हैं ।
4. पतरातु डैम
झारखंड की राजधानी रांची से 40 किमी की दूरी पर स्थित पतरातु डैम को नलकरी के जल संरक्षण से बनाया गया है । पर्यटकों के आकर्षण का पात्र बने इस डैम का सौंदर्यीकरण कुछ इस ढंग से किया गया है कि मानो यह पर्यटकों का मन मोहने में जरा भी पीछे नहीं हटता । सूर्यास्त के समय का वो दृश्य सभी का में मोह लेता है । उस क्षण को सभी अपने पास कैमरे में कैद करने की कोशिश करते हैं।
5. कांके डैम
रांची के गोंदा हिल्स की निचले भाग में स्थित कांके डैम रांची की सबसे सुंदर पर्यटक स्थलों में से एक है । बोटिंग के साथ साथ साथ पर्यटक यहां पिकनिक का भी लुफ्त उठाते हैं। शाम के वक्त की दृश्य काफी मनमोहक होती है । सूर्य की लालिमा पूरे बादल को लाल कर देती है जो कि काफी आकर्षित होता है । धीरे धीरे डूबता हुआ सूर्य प्रेमी जोड़ों को और भी रोमांचित करता है।
6. कोनार डैम
हजारीबाग जिले के कोनार नदी पर स्थित कोनार डैम की ऊंचाई लगभग 160 फीट और लंबाई 14,879 फीट है । प्रकृति के गोद में बसे हजारीबाग जिले के कुछ शानदार पर्यटन क्षेत्रों में कोनार डैम का नाम आसानी से लिया जा सकता है ।
7. केलाघाघ डैम
झारखंड के सिमडेगा जिले के छिंद नदी पर स्थित केलघाघ डैम की दूरी जिला हेडक्वार्टर से लगभग 4 किमी है ।इस डैम में पर्यटकों के लिए मोटर बोटिंग और पारा सीलिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है।पर्यटकों की भीड़ अक्सर यहां देखने को मिलती है ।
8. पलना डैम
झारखंड के सरायकेला जिले में चंडिल के पास स्थित पलना डैम स्वर्णरेखा नदी के तट पर स्थित है । यह डैम भी झारखंड के सबसे खूबसूरत डैम में से एक है ।
9. पञ्चेत डैम
धनबाद जिले के दामोदर नदी पर बने पंचेत डैम की ऊंचाई 147 फीट और लंबाई 22,234 फीट है । यहां पहुंचकर पर्यटक पंचेत हिल्स जैसे पहाड़ियों के सुंदर नाजारो का आनंद लेते हैं।
10. रो – रो डैम
झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के छोटे से शहर रोरो पर बने इस डैम में पर्यटक अपनी छुट्टियां बिताना पसंद करते है । इस डैम के नजदीक ही रो – रो की पहाड़ियां अवस्थित हैं ।
तो आज के लिए बस इतना ही । आपको यह लेख कैसा लगा हमें बताइए एक प्यारे से कॉमेंट में । अगर आप हमें कुछ साझा करना चाहते हैं तो हमें ईमेल कर सकते है jharkhandblogs@gmail.com पर । धन्यवाद ।
3 thoughts on “झारखंड के टॉप 10 डैम | Top 10 Dams of Jharkhand – Jharkhand Blogs”