अब WhatsApp UPI देगा Google Pay , PhonePe और Paytm को टक्कर – Jharkhand Blogs

पूरे विश्व में 5 बिलियन से भी ज्यादा चलने वाली कंपनी WhatsApp अब WhatsApp Pay की सुविधा अपने यूजर्स के लिए लेकर आ गई है । WhatsApp Pay की सहायता से अब अपने निजी के साथ साथ दूसरों को भी पैसे भेजने में आसानी होगी ।

चार बड़े बैंकों State Bank of India, HDFC Bank, ICICI Bank और Axis Bank के साथ WhatsApp ने WhatsApp Pay की पेमेंट सेवा शुरू कर दी हैं । WhatsApp का कहना है कि वह अपने 2 करोड़ से ज्यादा यूजर्स के लिए इन चार बड़े बैंकों के साथ लाइव हो गया है और 2 करोड़ से ज्यादा यूजर्स इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे ।इस सुविधा के लिए WhatsApp किसी प्रकार की कोई शुल्क नहीं वसूलेगा । फिलहाल यह सेवा बिल्कुल मुफ्त में दिया जाएगा ।

अब WhatsApp से पैसे भेजें

WhatsApp Pay Payment Notice

WhatsApp ने 6 नवंबर को ही Twitter पर ट्वीट कर यह जानकारी दी थी कि भारत में उसकी पेमेंट सेवाएं शुरू होंगी. NPCI ने उसे नवंबर में 160 बैंकों के साथ UPI पर लाइव जाने की इजाजत दी थी. Facebook Fuel For India वर्चुअल कार्यक्रम में WhatsApp के भारत में प्रमुख अभिजीत बोस ने कहा, ‘UPI एक परिवर्तनकारी सेवा है और हमारे पास संयुक्त रूप से डिजिटल अर्थव्यवस्था और वित्तीय समावेशन के लाभों को बड़ी संख्या में उन उपयोगकर्ताओं के लिए लाने का अवसर है, जिनके पास इसकी पहुंच नहीं थी.’

WhatsApp Pay: चैट के साथ साथ पैसे भी भेजें चुटकियों में

WhatsApp का कहना है कि WhatsApp Pay द्वारा पैसे भेजना सभी लोगों के लिए आसान के साथ साथ सुरक्षित भी रहेगा। WhatsApp के जरिए सुरक्षित रूप से परिवार के किसी भी सदस्य को पैसे भेज सकते हैं ।

बैंक के लाइन में लगने के बजाए दूर घर बैठे ही किसी भी निजी या UPI यूजर को पैसे भेज सकते हैं।घर बैठे ही किसी भी वस्तुओं की कीमतों की साझा कर सकते हैं । जो व्यक्ति WhatsApp Pay यूजर ना हो तो उसे UPI I’d की सुविधा के माध्यम आसानी से पेमेंट किया जा सकता है।

अब WhatsApp भी देगा अन्य पेमेंट ऐप्स को टक्कर

WhatsApp पर पेमेंट्स (WhatsApp Pay)की सुविधा गूगल पे(Google Pay), फोन पे(PhonePe), भीम (Bhim UPI) और दूसरे बैंक एप्स की तरह यूपीआई (UPI) पर ही काम करती है। इसके लिए WhatsApp के वॉलेट में पैसे रखने की जरूरत नहीं है ।

आप हर उस व्यक्ति को WhatsApp Pay के जरिए पैसे भेज सकते हैं जिसके पास UPI I’d है । यानी सीधी तौर पर कहा जाए तो WhatsApp Pay अब उन ऐप्स सारी ऐप्स को टक्कर दे सकता है जो Payment की सुविधा मुहैया कराते हैं ।

WhatsApp पर पैसे कैसे भेजना है , जानिए तरीका

1. सबसे पहले उस व्यक्ति का चैट बॉक्स खोलें जिसे पैसे भेजना है ।

2. इसके बाद Attach पर टैप करें फिर Payment को सेलेक्ट करें ।

WhatsApp Pay Payment Option Image

3. Continue को टैप करें और अपने डेबिट कार्ड की जानकारी को वेरिफाई करें ।

4. अपने डेबिट कार्ड के आखिरी 6 डिजिट को दर्ज करें ।

5. डेबिट कार्ड की एक्सपायरी तारीख लिखें और Done को टैप करें ।

6. इसके बाद UPI PIN को सेटअप करें (UPI PIN हमेशा  गोपनीय रखें ) ।

7. इसके बाद आपको एक OTP (One Time Password) आएगा जो कि अपने आप भर जाएगा

8. अगर अपने आप नहीं भरा तो SMS के जरिए फोन पर OTP आएगा जिसे आपको भरना होगा

9. इसके बाद एक UPI (Unified Payment Interface) PIN जेनरेट करना होगा

10. इसे SETUP UPI PIN के नीचे लिखकर सबमिट करें

11. जब UPI सेटअप पूरा हो जाए तो इसके बाद उस व्यक्ति का चैट खोलें जिसे पैसे भेजना है

12. Attach को टैप करें और पैसे भेज दें, आपको जितना पैसा भेजना है उसे दर्ज करें

उसके बाद WhatsApp के चैट की सुविधा के साथ साथ पेमेंट के सुविधा का भी लाभ उठाएं ।

WhatsApp Pay पर इन बातों का रखना होगा ध्यान

1. WhatsApp Pay द्वारा पैसे भेजने के लिए यूजर्स को अपने डेबिट कार्ड के अंतिम 6 अंकों को Verify करवाना होगा ।

2. यूजर्स को बैंक से जुड़ने के दौरान WhatsApp द्वारा दी गई Terms and Privacy Policy को Accept करना होगा

3. अगर यूजर का बैंक बैंक सूची में उपलब्ध नहीं रहा तो WhatsApp Pay की सुविधा वह नहीं ले सकेगा ।

4. WhatsApp Pay UPI के द्वारा काम करता है और लगभग सभी बैंक अब UPI को सपोर्ट करते हैं ।जिस फोन नंबर से यूजर व्हाट्सएप चला रहा है उसी नंबर से वह बैंक की भी खोज करेगा तो WhatsApp Pay उन्हीं नंबर में सिर्फ सेवा दे सकता है जो नंबर बैंकों के पास भी रजिस्टर हैं ।

5. WhatsApp Pay का सेवा लेने से पहले यह जरूर सुनिश्चित कर लें कि आपका WhatsApp ऐप पूरी तरह अपडेट किया हुआ हो।

Leave a Comment