अब झारखण्ड सरकार द्वारा राशन कार्ड (Ration Card) के लिए घर बैठे भी आसानी से आवेदन किया जा सकता है। राशन कार्ड के आवेदन करने के बाद ऑनलाइन जारी की गयी रसीद को कैसे निकला जाये ? क्या रसीद निकलने के बाद आपका राइओं कार्ड बनकर आपके पास आजायेगा या इसे किसी कार्यालय में जमा भी करना पड़ता है ? अगर रसीद को निकलने के बाद इसे कही जमा करना है तो कहा जमा करना है ? क्या इसके लिए किसी प्रकार का भुगतान भी करना पड़ेगा ? चलिए जानते है इन सवालों के जवाब।
Ration Card Jharkhand Registration
झारखण्ड में राशन कार्ड के आवेदन के लिए अब किसी प्रकार का फॉर्म को नही भरना पड़ता। अब यह ऑनलाइन बिलकुल आसानी से घर बैठे भरा जा सकता है। राशन कार्ड के आवेदन के कुछ Step है जिन्हें करने के बाद आसानी से राशन कार्ड के लिए आवेदन हो जायेगा।
राशन कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
1 . सबसे पहले झारखण्ड के राशन कार्ड के ऑफिसियल वेबसाइट www.aahar.jharkhand.gov.in पर जाएं।
2. aahar.jharkhand.gov.in के official website खुलने के बाद सबसे दाहिनी ओर ऑनलाइन सेवा में जाकर ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें।
3 . ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करने के बाद jsfss.jharkhand.gov.in की वेबसाइट खुल जाएगी जहाँ से हम आसानी से नए राशन कार्ड के लिए Apply कर सकते हैं।
4 . Ration Card Management System ( ERCMS ) पेज के खुलने पर Register to Apply for Rationcard के बटन पर क्लिक करना है।
5 . अब अपना नाम English में ( जो आपके आधार कार्ड पर है ) , नाम हिंदी में , पिता / पति का नाम English और हिंदी में भरें। ( English और हिंदी दोनों में Spelling का खास ध्यान रखें )
6 . अब अपना Gender ( लिंग ) चुनें और अगले ऑप्शन की ओर बढ़ें।
7. फिर Category , जन्म तिथि , मोबाइल नंबर।, आधार नंबर भर कर कार्ड के प्रकार को चुनिए ( सफ़ेद या हरा कार्ड ), फिर जिला , ब्लॉक / नगरपालिका , पंचायत तथा गांव / वार्ड का नाम select करना है।
8. अब आधार कार्ड का फोटो दोनों तरफ से एक ही पेज में कर के ( फ़ोटो .jpg या .png फॉर्मेट में और साइज 200 kb तक होना चाहिए ) अपलोड कर एक बार फिर से सारे कॉलम को जाँच लें और सही कर Register के बटन पर क्लिक करें।
रजिस्ट्रेशन पूरी होने पर Registration Done Successfully के नोटिस के साथ Acknowledgement No भी दिया जायेगा जिसे आधार कार्ड के अंतिम 8 अंको के साथ Login करना है।
Ration Card Jharkhand Login
राशन कार्ड लॉगिन करने के लिए रजिस्ट्रेशन करने पर जो Acknowledgement No दिया गया ,उस Acknowledgement No को दुबारा पूछा जायेगा साथ ही आधार कार्ड के अंतिम 8 संख्या को भी भरना पड़ेगा तो इसलिए कोशिश करें की ये सरे कागजात (Acknowledgement No और आधार कार्ड ) आपके साथ हो।
लॉगिन करने के लिए सबसे पहले अपना Acknowledgement no या फिर Ration No भरने के लिए कहा जायेगा। जो पहले से राशन कार्ड के लिए पंजीकृत है वो अपना लॉगिन राशन कार्ड नंबर से सीधे कर सकते हैं ,लेकिन जो नया राशन कार्ड के लिए अप्लाई किये हैं उन्हें अपना acknowledgement no को भरना है।
Acknowledgement नंबर को भरने के बाद अपने आधार के अंतिम 8 संख्या को भरे और Login के बटन पर क्लिक करें।
जो नई रजिस्ट्रेशन किये है उन्हें कुछ इस तरह का पेज सामने दिखेगा जिसमे 17% पूरा होने की जानकारी दे रहा है। अब इसे हमें 100% कर पूरी तरह से राशन कार्ड के लिए अप्लाई करना है। तो इसके लिए सबसे पहले व्यक्तिगत जानकारी ( परिवार के मुखिया का होगा ) , कुछ Additional जानकारी , फिर परिवार के सदस्यों को जोड़ना है।
इसके बाद डाक्यूमेंट्स अपलोड करना है अपलोड करने के बाद अंत में Preview कर Submit पर क्लिक करें
सबसे पहले Personal Details भरने के बाद निचे दिए गए Save ड्राफ्ट के बटन को क्लिक करना है। फिर सारा भरा हुआ जानकारी को सही से देखकर Next के बटन पर क्लिक करना है।
Next पर क्लिक करने के बाद 33% फॉर्म पूरी होने की जानकारी दी जाएगी। अब कुछ Additional जानकारी देनी है। फिर जिस डीलर से आप राशन लेने वाले हो उनका नाम को Select करना है। फिर Save Draft कर अगले पेज पर जाना है।
अब हमें 67% फॉर्म के पूरी होने की जानकारी दी जाएगी। इसके बाद हमें Family Members मतलब परिवार के सदस्यों को जोड़ना है।
परिवार में जितने भी सदस्य है सभी को एक साथ ही एक राशन कार्ड के अंदर ही जोड़ना है न की सभी के लिए अलग अलग राशन कार्ड के लिए अप्लाई करना है।
राशन कार्ड में Member / सदस्य जोड़ने के लिए दाहिनी ओर दिए गए Add Member के बटन पर क्लिक करें।
किसी भी सदस्य को जोड़ने के लिए उनका नाम ( अंग्रेजी और हिंदी दोनों में ) ,पिता या पति का नाम ( अंग्रेजी व हिंदी दोनों में ) , लिंग , जन्म तिथि , कार्ड धाररक के साथ सम्बन्ध ,मोबाइल नंबर व वैवाहिक स्थिति को भरें।
यदि परिवार के कोई सदस्य विकलांगता या किसी प्रकार के रोग ( जैसे कैंसर , कुष्ठ या एड्स ) से पीड़ित हो तो सभी जानकारी सही सही दें ताकि आने वाले समय में सरकारी लाभ लेने में कैसी प्रकार की कोई परेशानी न हो।
इसके बाद सदस्य का आधार संख्या के साथ साथ बैंक की जानकारी ( अगर बैंक में खाता हो तो ) देना है।और साथ ही आधार कार्ड का स्कैन कॉपी भी Upload करना है।
ऐसे ही परिवार में जितने भी सदस्य हैं सभी को एक एक कर जोड़ ले और सभी का आधार कार्ड का फोटो भी अपलोड कर दें। अपलोड कर Save Draft पर क्लिक कर Next पर क्लिक करें।
( Note : 5 साल से कम उम्र के सदस्य राशन कार्ड में नहीं जुड़ते है तो इसके लिए परेशान नही होना है। )
अब बस एक बार आपको सारी जानकारी एक बार फिर से जाँच ले सही होने पर Final Submit के बटन पर क्लिक करें। अगर किसी भी जानकारी में कोई गड़बड़ी हो तो उसे फिर से Back आकर सही कर के Final Submit करें।
राशन कार्ड के फॉर्म को कहाँ जमा करना है ?
Final Submit करने के बाद एक फॉर्म जेनेरेट हो जायेगा जिस पर अंत में घर के मुखिया का हस्ताक्षर ( जिनके नाम से राशन कार्ड बन रहा है ) और गांव के मुखिया / प्रधान का हस्ताक्षर करवाना है।
हस्ताक्षर करवाने के बाद परिवार के मुखिया समेत जितने भी सदस्य राशन कार्ड में जोड़े गए हैं सबका आधार कार्ड का Xerox कॉपी साथ में पिन कर के अपने आपूर्ति विभाग में जमा कर देना है।
झारखण्ड में आपूर्ति विभाग कहाँ है ?
2nd Floor, Jharkhand Rajya Awash Board Building, Ranchi, Harmu Housing Colony, Tongritoli, Jharkhand
राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई | Click Here |
कार्ड धारक Login | Click Here |
पात्रता मापदंड | Click Here |
राशन उठाव कि जानकारी देखें | Click Here |
Khunti Murhu