झारखण्ड राशन कार्ड क्या है ?
राशन कार्ड (Jharkhand Ration Card) के द्वारा गरीब परिवारों को खाद्य सामग्री बहुत ही कम दामों में प्रदान की जाती हैं। झारखण्ड सरकार द्वारा राज्य के गरीब परिवारों को खाद्य सुरक्षा अंतर्गत गुलाबी (PH) एवं पीला (AAY अन्तोदय ) राशन कार्ड उपलब्ध करवाया जाता है ।
राशन कार्ड के प्रकार :
झारखण्ड राज्य में तीन प्रकार के राशन कार्ड की सुविधा दी गई है । सभी के अलग अलग फायदे हैं ।
AAY Ration Card – यह राशन उन लोगो के लिए सरकार द्वारा जारी किये गए है जो लोग बहुत ही ज़्यादा गरीबी में जीवन यापन कर रहे है तथा कोई आय भी निश्चित नहीं है या आय ही नहीं है वह इस राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है |
BPL Ration Card – बीपीएल राशन कार्ड राज्य के उन लोगो के लिए जारी किये गए है जो लोग गरीबी रेखा से नीचे हैं । गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवारों की वार्षिक आय 10000 रूपये से नीचे होनी चाहिए |
APL Ration Card– एपीएल राशन कार्ड राज्य के उन लोगो के लिए जारी किया गया है जो गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन कर रहे है । उन्हें एपीएल श्रेणी में रखा गया है ।झारखण्ड के लोग इस राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है ।इस राशन कार्ड के लिए कोई आय निर्धारित नहीं की गयी है ।
गुलाबी राशन कार्ड : गुलाबी राशन कार्डधारियों के परिवार में प्रति व्यक्ति 5 kg का अनाज सभी सदस्यों के लिए प्रतिमाह दिया जाता है।
पीला राशन कार्ड : 15 हजार से अधिक आमदनी वालों के लिए पीला राशन कार्ड में रखा गया है। पीला राशन कार्डधारीयों को प्रति परिवार 35 kg अनाज प्रतिमाह दिया जाता है।
सफेद राशन कार्ड : 15 हजार से कम आमदनी वालों को सफेद कार्ड मेइकी सूचि में शामिल किया गया है । सफेद कार्ड वाले उपभोक्ताओं को तीन रुपए किलो के हिसाब से तीन किलो चावल और दो रुपए किलो के हिसाब से दो किलो गेहूं मिलेगा। यानि किसी परिवार में पांच सदस्य हैं तो कार्ड पर 15 किलो चावल और 10 किलो गेहूं मिलेगा ।
झारखंड राशन कार्ड के लिए पात्रता मापदंड (Eligibility Criteria for Jharkhand Ration Card)
जिनके पास राशन कार्ड नहीं है :- झारखंड के किसी भी व्यक्ति के पास राशन नहीं होना चाहिए, इस मामले की जाँच के लिए व्यक्ति को पंचायत प्रधान / निगम पार्षद / हलका कर्मचारी (राजस्व कर्मचारी) / पंचायत सेवक / टैक्स कलेक्टर से एक प्रमाण पत्र प्राप्त करना होगा ताकि यह उल्लेख किया जा सके कि उस व्यक्ति के पास राशन कार्ड नहीं है.
डुप्लीकेट राशन कार्ड :- यदि राशन कार्ड खो जाता है तो बिना किसी फाल्ट के राशन कार्डधारण, संबंधित ऑथोरिटी से एक डुप्लीकेट राशन कार्ड प्राप्त कर सकता है.
पुरानी जगह का राशन कार्ड रखने वाले व्यक्ति :-यदि किसी व्यक्ति की एक जगह से दूसरी जगह बदली हो जाती है. तो इस मामले में उस स्थान के जिला और ब्लॉक स्तर के आपूर्ति अधिकारी से सरेंडर प्रमाण पत्र लेना आवश्यक है जहाँ वह व्यक्ति पहले निवास कर रहा था. इसी तरह यदि किसी व्यक्ति की शादी हो जाती है और वह दूसरे स्थान पर चला जाता है तो उसे भी यही करना होगा.
बच्चे के जन्म के लिए :-जब आवेदक का बच्चा हो जाता है तो राशन कार्ड में उसका नाम शामिल करने के लिए, बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है, इसके साथ ही राशन कार्ड जिसमे नाम जोड़ा जाना है, और जिला एवं ब्लॉक स्तर के सप्लाई अधिकारी को संबोधित किया जाने वाला आवेदन आदि भी आवश्यक है.
झारखण्ड शामिल कार्ड के लिए ऑनलाइन एप्लाई कैसे करें
How toApply Online for ‘Jharkhand Ration Card’
- झारखण्ड राज्य के PDS ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं https://aahar.jharkhand.gov.in
- ऑनलाइन सेवा खोजें फिर Book Your Online Slot पर जाएं ।
- ऑनलाइन आवेदन पर जाएं ।
- सारे जरूरी जानकारी को भर कर एप्लीकेशन Submit करें ।
- अपनी रिसीविंग की कॉपी को प्रिंट कर लें ।
- रिसीविंग और साथ अपने डॉक्युमेंट्स अपने नजदीकी PDS Officer को जमा करें ।
अपने राशन कार्ड का स्थिति चेक कैसे करें
How To Check Ration Card Status In Jharkhand?
- झारखण्ड राज्य के Official PDS वेबसाइट में जाएं । Click Here
- ऑनलाइन सेवा में जाएं ।
- आवेदन की स्थिति में जाएं ।
- अपने रिसीविंग से Acknowledgement No , Mobile No और Captcha डालें ।
- Check Status बटन पर क्लिक करें ।
Important Links
राशन कार्डधारी
Online आवेदन करें | Click Here |
Check Online Status | Click Here |
अपना राशनकार्ड खोजें | Click Here |
कार्ड धारक Login | Click Here |
पात्रता मापदंड | Click Here |
राशन उठाव कि जानकारी देखें | Click Here |
Official Login | Click Here |
How To Check Ration Card Status In Jharkhand?
1. झारखण्ड राज्य के Official PDS वेबसाइट में जाएं । https://aahar.jharkhand.gov.in
2. ऑनलाइन सेवा में जाएं ।
3. आवेदन की स्थिति में जाएं ।
4. अपने रिसीविंग से Acknowledgement No , Mobile No और Captcha डालें ।
5. Check Status बटन पर क्लिक करें ।
एक क्लिक में Status Check – क्लिक करें
Aahar Jharkhand में Login कैसे करें ?
-यदि आपने अपना नाम राशन कार्ड धारक में Register कर रखा है तो आपको केवल आहार झारखण्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर कुछ Steps फॉलो करने हैं।
– सबसे पहले Aahar jharkhand के Official वेबसाइट https://jsfss.jharkhand.gov.in/ पर Visit करना है।
– दाहिनी ओर ऑनलाइन सेवा के Option पर क्लिक करें।
– Option पर क्लिक करने के बाद Ration Card Managment System का पेज खुलेगा जिसमे आपको Cardholder Login पर क्लिक कर लॉगिन कर सकते हैं।
1 thought on “झारखण्ड राशन कार्ड ऑनलाइन 2023 | Jharkhand Ration Card Online Apply | Jharkhand PDS@aahar.jharkhand.gov.in”