झारखंड पॉलीटेक्निक 2020 प्रवेश परीक्षा Jharkhand Polytechnic Exam 2020 | Apply and Addmission

झारखंड पॉलीटेक्निक प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2020 जो की Jharkhand Combined Entrance Competition Examination Board  द्वारा लिया जाता है इसकी ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 08/06/2020 – 02/07/2020 तक ।

JCECEB icon image , jharkhandblogs
आवेदक योग्यता
 
आवेदक विद्यार्थी जो झारखण्ड राज्य के स्थायी निवासी या स्थानीय की श्रेणी में आते हैं, वे हीं पोलिटेकनिक संस्थानों में नामांकन के लिए पात्र समझे जायेंगे। अधिक जानकारी के लिए Official Notification देखें।

शैक्षनिक योगयता 

केवल खनन अभियंत्रण शाखा के लिए न्यूनतम आयु दिनांक 01/07/2020 तक 17 वर्ष। अन्य किसी भी शाखा हेतु अधिकतम एवं न्यूनतम सीमा निर्धारित नहीें है।

परीक्षा शुल्क :-

  • सामान्य,(EWS)/पिछड़ी जाति – 1/ पिछड़ी जाति – 2 / – 650 रू0
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाती/सभी कोटि की महिला – 325 रू0
  • दिव्यांग –  Nill

Exam Centers List :-

( कम से कम 2 Exam Centers का चुनाव करना होगा )

  • Bokaro
  • Chaibasa
  • Daltonganj
  • Dhanbad
  • Dumka
  • Hazaribagh
  • Jamshedpur
  • Ranchi

Exam Syllabus :-

परीक्षा की अवधि – 2 घंटे 30 मिनट

( परीक्षा OMR Sheet पर होगी। )

Subject    Full Marks

Physics      50 Marks

Chemistry  50 Marks

Mathematics  50 Marks

प्रमुख तिथि :- Jharkhand Polytechnic 2020 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ होने की तिथि08/06/2020ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि02/07/2020Admit Card Downloading की तिथि परीक्षा से चार दिन पूर्वपरीक्षा की तिथि (Exam Date)जुलाई के द्वितीय/तृतय सप्ताह

Exam Date :- जुलाई के दूसरे या तीसरे सप्ताह में ।

How Can Apply Jharkhand Polytechnic 2020 ( कैसे करें आवेदन )

Useful Important Link :-

Counselling ‘Jharkhand Polytechnic 2020’:-

J.C.E.C.E.B Polytechnic Entrance Exam देने के बाद Result में आपका Rank निर्धारित किया जाता है । आपके Rank के मापदंड पर आप लोगों को अलग – अलग तिथि पर Counselling के लिए बुलाया जाता है।

 जिसमें आप अपना रूचि के अनुरूप अपना Diploma in Computer Science and Engineering, Diploma in Civil Engineering, Diploma in Electrical Engineering etc. लेने एवं अपना Study Centre का चुनाव कर सकते हैं। Counselling में जाने से पूर्व Counselling Fee का चलान कटाना अनिवार्य है।

नोट :- जिन अभ्यर्थियों का Rank अधिक होता है उन अभ्यर्थियों को अपने Course एवं Study Centre के चुनाव में वरीयता दी जाती हैं।

Leave a Comment