Jharkhand Logo | New Logo of Jharkhand । झारखंड का नया Logo

झारखण्ड का नया लोगो | New Logo of Jharkhand

14 अगस्त ,2020 को रांची के आर्यभट्ट सभागार में झारखण्ड राज्य के नए राजचिन्ह का अनावरण किया गया साथ ही यह प्रतिक चिन्ह 15 अगस्त ,2020 से प्रभावी हो गया।  

इस नए प्रतीक राजचिन्ह में हमारे झारखंड राज्य की छवि को दर्शाया गया है । झारखंड के नए लोगो में कुछ इस प्रकार बदलाव किए गए है :

Jharkhand logo 2021,jharkhand new logo download, Jharkhand Logo ,Jharkhand government new logo 2020, jharkhand new logo png hd  , jharkhand logo png download
झारखण्ड का नया राजचिन्ह

झारखंड के नए प्रतिक राज चिन्ह (Logo) की जानकारी  |  New Logo Details in Hindi

  1. नया प्रतिक चिन्ह का विन्यास चक्राकार/ वृत्ताकार है, जो राज्य की प्रगति का प्रतिक है।
  2. प्रतिक चिन्ह में वृत्ताकार में हरा रंग का प्रयोग किया गया है , जो झारखण्ड की हरी-भरी धरती एवं वन सम्पदा को प्रतिविम्बित करता है।
  3. सबसे ऊपर के वृत्ताकार खंड के बीच में हिंदी में ‘झारखण्ड सरकार ‘ तथा अंग्रेजी में ‘GOVERNMENT OF JHARKHAND ‘ लिखा हुआ है।
  4. दूसरे वृत्ताकार खंड के बीच 24 हाथी को दर्शाया गया है। ‘हाथी ‘ राज्य के ऐश्वर्य का प्रतिक है और यह झारखण्ड के राजकीय पशु का भी झलक प्रदान करता है।
  5. तीसरे वृत्ताकार खंड के बीच में 24 पलाश के फूलों को दर्शाया गया है। ‘ पलाश के फूल ‘ राज्य के राजकीय पुष्प होने के साथ साथ राज्य की अप्रतिम प्राकृतिक सौंदर्य का परिचायक है।
  6. चौथे वृत्ताकार खंड के बीच सौर चित्रकारी के 48 नर्तकों को दिखाया गया है। ‘ सौर चित्रकारी ‘जनजातियों की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रतिविम्बित करता है।
  7. अंतिम चक्र में 60 सफ़ेद वृत्त का प्रयोग किया गया है।
  8. राजचिन्ह के केंद्रीय भाग में राष्ट्रीय चिन्ह ‘ अशोक स्तम्भ ‘को दिखाया गया है। ‘अशोक स्तम्भ ‘ भारत के उत्तम सहकारी संघवाद , इसमें झारखण्ड की सहभागिता एवं अद्वितीय भूमिका को दर्शाता है।
  9. और यह झारखण्ड का नया लोगो (Jharkhand New Logo) बनकर तैयार हो गया ।

नोट : झाखंड के नए लोगो ( Logo ) के डिजाइनर कौन हैं इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है।

Join Our Telegram ChannelJoin Now
Join Our WhatsApp GroupJoin Now

झारखंड का पुराना लोगो ( प्रतीक चिन्ह) | Old Logo of Jharkhand

old logo of jharkhand

ज्ञात हो कि इससे पहले भी कई बार नए लोगो की बदलने की बात सामने आती रही है पर अब तक किसी को बदल कर रखा नहीं गया ।

अब तक सबसे पहला और पुराना प्रतीक चिन्ह ही चलता आ रहा है ,जिसमें चार “जे” अक्षरों के बीच अशोक चक्र  बना हुआ है ।

पुराने झारखंड के लोगो (Logo) को डिजाइनर अमिताभ पांडेय द्वारा बनाया गया था। जिन्होंने राष्ट्रीय अभिकल्पना संस्थान ,अहमदाबाद से डिग्री हासिल की हुई है । 

इस प्रतिक चिन्ह को 2000 से झारखंड सरकार अपना सरकारी लोगो (Logo) मानती रही है । जो कि अब बदल दिया गया है ।

यह भी जानें :

Follow Us on FacebookClick Here
Follow us on InstagramClick Here
Subscribe Our Youtube ChannelClick Here

Frequently Asked Questions

झारखण्ड का नया लोगो कब बना ?

14 अगस्त , 2020 को रांची के आर्यभट्ट सभागार में झारखण्ड राज्य के नए राजचिन्ह अर्थात झारखण्ड के नये लोगो (Logo) का अनावरण किया गया साथ ही यह प्रतिक चिन्ह 15 अगस्त , 2020 से प्रभावी हो गया।  

झारखण्ड के नए राजचिन्ह (Logo) के डिज़ाइनर कौन हैं ?

झारखण्ड के नए लोगो के डिज़ाइनर के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गयी है।

2 thoughts on “Jharkhand Logo | New Logo of Jharkhand । झारखंड का नया Logo”

Leave a Comment