क्या आपको पता है कौन कौन सी नदी बंगाल की खाड़ी में जाकर मिल जाती है ? अगर हाँ तो बहुत अच्छी बात है , और अगर नहीं तो हम आज आपको बताएंगे कुछ ऐसे अनमोल ट्रिक्स जिससे आप चुटकियों में उन नदियों के नाम याद कर लेंगे जो बंगाल की खाड़ी में जाकर मिलते हैं ।
बंगाल की खाड़ी में गिरने वाली नदियां
बंगाल की खाड़ी में कुल 9 प्रमुख नदियां जाकर मिलती हैं , जिनके नाम हैं :
- कृष्णा
- कावेरी
- स्वर्णरेखा
- ब्रह्मपुत्र
- बैतरणी
- महानदी
- गोदावरी
- गंगा और
- ब्राह्मणी नदी।
वैसे साधारण तरीकों से इन नामों को याद रखना काफी कठिन सा लगता है । इसलिए इन नामों को किसी ट्रिक्स से याद करना बेहतर होगा । यह ट्रिक और सालों साल तक आपको इन नदियों के नामों को भूलने नहीं देगा ।
बंगाल की खाड़ी में गिरने वाली प्रमुख नदियों के नाम को याद रखने के लिए ट्रिक कुछ इस प्रकार है ।
ट्रिक /Trick : कृष्णवेरी और स्वर्णब्रह्मतरणी महान गंगा की गोद में गड़ी
इस ट्रिक की मदद से हम आसानी से बंगाल की खाड़ी में मिलने वाली प्रमुख नदियों के नाम याद कर सकते हैं। उपर्युक्त ट्रिक में नदियों के नाम कुछ इस प्रकार हैं ।
- कृष्णावेरी – कृष्णा और कावेरी नदी के नामों के संगम से बना कृष्णावेरी शब्द । अर्थात् कृष्णा से कृष्ण नदी और वेरी से कावेरी नदी के नाम को जोड़ा गया है ।
- स्वर्णब्रह्मतरणी – इस शब्द में चार नदियों के नाम छिपे हुए हैं। स्वर्ण से स्वर्णरेखा नदी , ब्रह्म से ब्रह्मपुत्र और ब्राह्मणी नदी , और तरणी से बैतरणी नदी का मेल कर यह शब्द बना है ।
- महान – महान शब्द का अर्थ है महानदी
- गंगा – गंगा शब्द से गंगा नदी
- गोद – गोद शब्द से गोदावरी नदी
यह भी जानें : झारखण्ड की प्रमुख नदियां
Bangal ki khadi mein girne wali nadiyan kaun kaun si hain ?
बंगाल की खाड़ी में कुल 9 नदियां गिरती हैं।
– कृष्णा
– कावेरी
– स्वर्णरेखा
– ब्रह्मपुत्र
– बैतरणी
– महानदी
– गोदावरी
– गंगा और
– ब्राह्मणी नदी
1 thought on “बंगाल की खाड़ी में गिरने वाली प्रमुख नदियों की ट्रिक | Bangal ki Khadi mei Girne Wali Nadiyan Tricks”