झारखंड के पर्यटन स्थल । Tourist places of Jharkhand – Jharkhand Tourism | Jharkhand Blogs

Deori Mandir , Ranchi
 
 
रांची : यह झारखंड की राजधानी है । यहां हुंडरू और दशम जल प्रपात का बिरसा जैविक उद्यान , रॉक गार्डन , टैगोर हिल , पहाड़ी मंदिर ,देवड़ी मंदिर और रातू का राजमहल आदि यहां के प्रमुख स्थल हैं।
 
 
Tata Steel Jamshedpur , jharkand blogs,jharkhand blogs.in
TATA Steel Power Plant Jamshedpur

 

 
जमशेदपुर : यह झारखंड का प्रमुख औद्योगिक नगर है ,जो स्वर्णरेखा और खरकाई नदियों के संगम पर स्थिति है । इसकी स्थापना 1907 ई में की गई थी । यहां टाटा स्टील नामक इस्पात कारखाना स्थापित है । जुबली पार्क , दलमा अभयारण्य और डिमना झील यहां के मुख्य पर्यटन स्थल है ।
 
Gomia image , Jharkhand Blogs ,jharkhandblogs.in
 
 
गोमिया ( बोकारो ) : यहां भारत का सबसे बड़ा विस्फोटक कारखाना है ।
 
Jadugoda Uranium Mines ,Jharkhand blogs ,jharkhandblogs.in
Jadugoda Uranium Mines
 
जादूगोड़ा ( पूर्वी सिंहभूम ) : यह स्थान यूरेनियम खनिज के लिए प्रसिद्ध है ।
 
 
Mica Jharkhand Blogs , jharkhandblogs.in
 
 
सिंदरी ( धनबाद ) : यहां रासायनिक खाद का कारखाना था । यह उर्वरक के लिए प्रसिद्ध है।
 
Betla Park Jharkhand Torism , Jharkhand blogs
 
बेतला ( लातेहार ) : यह झारखंड का एकमात्र राष्ट्रीय उद्यान है  ।यह एकमात्र राष्ट्रीय उद्यान झारखंड के लातेहार जिला में स्थित है । यह बेतला नेशनल पार्क शेर और बाघ के लिए प्रचलित है । Read More ….
 
 
 नेतरहाट लातेहार ) : ” छोटानागपुर की रानी ” के नाम से प्रसिद्ध यह एक हिल स्टेशन है , जो समुद्र तल से 3,622 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। यहां सूर्योदय और सूर्यास्त का दृश्य बड़ा ही मनमोहक होता है।  यहां एक प्रसिद्ध आवासीय विद्यालय है।
 
 
Parasnath Hill, parasnath  pahad ,Jharkhand blogs
 
पारसनाथ (गिरिडीह ): यह झारखंड का सबसे ऊंचा पहाड़ है ,जिसे सम्मेद सिखर भी कहा जाता है। इसकी ऊंचाई 1,365 मीटर है । यह जैनियों का एक प्रमुख तीर्थ स्थल है ।जैन मतानुसार जैन तीर्थकर परश्वनाथ को यही निर्वाण प्राप्त हुआ था ।
 
 
MAdhuban Giridih ,Parasnath Hill,Jharkhand blogs
 
मधुबन ( गिरिडीह ) : यहां 2000 वर्षों से भी अधिक पुरणब्जैन मंदिर है । यह श्वेताम्बर संप्रदाय के जैनियों का तीर्थ स्थान है ।
 
Saranda West Singbhum ,jharkhand blogs ,jharkhandblogs.in
 
सारंडा ( पश्चिमी सिंहभूम ) : सारंडा का जंगल झारखंड का सबसे घना जंगल है । यहां साल के पेड़ों की प्रधानता है । इस क्षेत्र को 700 पहाड़ियों की भूमि भी कहा जाता है।
 
 
Maithan Dam Dhanbad ,jharkhand blogs , jharkhandblogs.in
 
मैथन डैम ( धनबाद ) : मैथन डैम एशिया के सबसे बड़े बांधों में से एक है। यहां  भूमिगत पावर हाउस है ।
 
Maluti temple Dumka , jharkhand blogs
 
 
मलूटी  ( दुमका ) : दुमका से 55 किमी की दूरी पर पश्चिम बंगाल की सीमा पर मलूटी गांव स्थित है । जिसे मंदिरों का गांव खा जाता है । यह गांव द्वारका नदी के तट पर स्थित है। इस गांव में 108 मंदिर है ,जिनमें पाषण निर्मित प्राचीन मूर्तियां स्थापित हैं।
 
Bhdrakali Mandir , Itkhori ,jharkhand blogs
 
 
इटखोरी ( चतरा ) : यहां मां भद्रकाली का मंदिर स्थित है । यहां सहस्र लिंगी शिवलिंग भी है ,जिसमें 1008 छोटे छोटे शिवलिंग के चित्र बने हुए हैं।
 
Deoghar baidnath Dham ,jharkhand blogs
 
 
देवघर : यह अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्रति धार्मिक स्थल है । झारखंड का सबसे बड़ा मेला श्रावण मास में यहीं लगता है । यहां पर बैद्यनाथ धाम का शिव मंदिर भी स्थित है ।
 
Bokaro Steel City ,jharkhand blogs ,jharkhandblogs.in
 
 
बोकारो : इसका पुराना नाम माराफारी था । यहां रूस के सहयोग से तृतीय पंच वर्षीय योजना काल में इस्पात का कारखाना स्थापित किया गया,जिसमें उत्पादन 1972 ई से प्रारंभ हुआ।
 
सूर्यकुण्ड (हजारीबाग) : यह देश का सर्वाधिक गर्म जलकुंड है ।
 
इस्को (हजारीबाग ) : इस्को जंगल की गुफा में 100″ x 28″   हैरतअंगेज पेंटिंग मिली हैं ।इसकी चित्रकारी और लिपि को बुलू इमाम ने दुनिया की पहली लिपि माना है ।
 
Palkot,gumla ,image , Jharkhand blogs

 

 
पालकोट (गुमला ) : यहां शीतलपुर तथा मलमलपुर की विख्यात गुफाएं हैं। गर्मी के दिनों में भिबाय गुफाएं ठंडी रहती हैं।
 
Navratngarh, सिसई ,गुमला

 

 
नवरत्न गढ़ (गुमला) : नागवंशी राजा द्वारा बनाई गई भव्य किला स्थित है ।
 
बेनीसागर ( पश्चिमी सिंहभूम): पश्चिम सिहभूम के अंतिम छोर पर उड़ीसा की सीमा रेखा पर अवस्थित यह हिन्दुओं के प्रमुख दर्शनीय स्थलों में से एक है । यहां प्राचीन काल की 32 छोटी छोटी मूर्तियां ,7 शिवलिंग ,2 बड़े पत्थरों पर प्राचीन पाली एवम प्राकृत लिपि के शिलालेख मौजूद हैं।
 
 यह सारे झारखंड के फेमस ( Famous)  जगहों में से एक हैं।इनमें से कोई भी जगह घूमने के लिए बिल्कुल उचित हैं। 
 
 

1 thought on “झारखंड के पर्यटन स्थल । Tourist places of Jharkhand – Jharkhand Tourism | Jharkhand Blogs”

Leave a Comment