उफ्फ… ये गर्मी ! क्या आप भी गर्मी के मजे ऐसे ही बोल कर ले रहे हो ? तो अब ज़रा ठहर कर ये पढ़ लीजिए 13 Places to Visit in Jharkhand in Summer
आज हम झारखंड के उन जगहों के बारे में जानेंगे जहां इस चिलचिलाती गर्मी से को आप बिलकुल भी भूल जाओगे । धूप लगे तो लगे पर आप मस्ती खूब करने वाले हो ।
Places to visit in Jharkhand in Summer
तो चलिए जानते है झारखंड के 13 ऐसे जगह जहां इस चिलचिलाती गर्मी बाय-बाय बोला जा सके ।वैसे तो झारखंड में ठंड वाले इलाके भी मौजूद हैं पर दुख है इस बात का है की अब वहां का भी तापमान धीरे धीरे बढ़ता जा रहा है । वो दरअसल इसलिए क्योंकि आज पास के पेड़ पौधे , जंगल लगातार कटते जा रहे हैं ।
इस गर्मी में झारखंड में घूमने के लिए मुख्य स्थल यहां के जलप्रपात , हिल स्टेशन , नदी के किनारे या डैम के आस पास का है ।सबसे पहले चलते हैं झारखंड के हिल स्टेशन की ओर जहां के वातावरण का तापमान झारखंड के अन्य जगहों से काफी कम होता है जो पर्यटकों को गर्मी में राहत का आभास दिलाती है ।
झारखण्ड के हिल स्टेशन
झारखंड में Hill Station के नाम सुनते ही सबसे पहले नाम आता है नेतरहाट का । नेतरहाट में पहुंचने के बाद मानो प्रकृति से अलग ही लगा हो जाता है ।
वहां की खूबसूरती शब्दों में बयां करना थोड़ा कठिन सा है। Netarhat में हर ओर फैले इतने घने जंगल , घाटियों से भरे रास्ते , न जाने कितने सारे जलप्रपात भरे हुए हैं जो हर किसी को रोमांचित करने का कोई कसर नहीं छोड़ती है ।
जलप्रपातों का सफर
गर्मी में पानी से खेलने का मजा तो हर कोई लेना चाहता है तो चलते हैं पहले अपने प्रमुख जलप्रपातों की ओर जहाँ पहुँचने के बाद पर्यटक बस यही कहते हैं- पैसा वसूल है भाई !
- लोध जलप्रपात
- हंडरू जलप्रपात
- जोन्हा जलप्रपात
ये तो हुई जलप्रपात की बात ,झारखंड में और ऐसे भी जगह हैं जहां गर्मी से राहत के लिए इस जगहों में घुमा जा सकता है । यहां का वातावरण अन्य जगहों से थोड़ा कम होता है जो पर्यटकों को राहत देती हैं ।
डैम के रोमांचक मस्ती
तो अब चलते झारखंड के कुछ ख़ास डैम की ओर जो अपनी खूबसूरती से सभी को आकर्षित करते हैं । वैसे तो झारखंड में कई सारे डैम मौजूद हैं पर गर्मियों में सभी डैम में जाने में आनंद नहीं मिलने वाला । झारखंड में कुछ कुछ ही ऐसे डैम हैं जहां Water Sports और Motor Boat की सुविधा दी गई है ।
उनमें से कुछ जलाशयों के नाम हैं :
- पतरातु डैम ( रामगढ़ )
- मैथन डैम ( धनबाद )
- कोनार डैम ( हजारीबाग )
- तिलैया डैम ( कोडरमा )
- चांडिल डैम ( जमशेदपुर )
ये तो थीं ठहरे पानी की कहानी अब चलते हैं बहते कल कल करते लहरों की ओर । झारखंड कुछ ऐसे जगह भी हैं जहां बहते पानी में बस पैर को पानी में डालकर ठंडे पानी की लहरों का आनंद लेते रहें ।
पहारबंगा उनमें से एक है। पहारबंगा की बहती लहरें सभी को अपनी आगोश में खींच लेती है । बहते लहरों में पैर डुबो के बैठने का आनंद बयां कर पाना नामुमकिन है ।वहां पहुंचने वाले हर व्यक्ति इस आनंद का लुफ्त उठाते हैं ।
Waterpark की मस्ती
ये हुई सारी प्राकृतिक स्थल जहां गर्मियों में भी लुफ्त उठाया जा सकता है । अब बात करते हैं कुछ मानव निर्मित ऐसे साधनों की जहां गर्मियों को छू मंतर किया जा सकता है । जी बिलकुल हम बात कर रहे हैं Water Park की । झारखंड में 2-2 बड़े वाटर पार्क हैं । जहां लोग गर्मियों में खूब मस्ती व उत्साह से गर्मी का आनंद लेते हैं ।
- बिरसा फनसिटी वाटरपार्क
- निक्को वाटरपार्क
- तरंग वाटरपार्क
यह भी जानें
- झारखण्ड के सबसे 10 खूबसूरत हिल स्टेशन
- पतरातू की ये घाटियां सबको रोमांच करती हैं
- इन ऊँचे जलप्रपातों को बाहुबली फिल्म की याद आ जाती है
13 Places to visit in Jharkhand in Summers List
Places | District |
---|---|
Netarhat | Latehar |
Lodh Falls | Latehar |
Hundru Falls | Ranchi |
Jonha Falls | Ranchi |
Patratu Dam | Ramgarh |
Konar Dam | Hazaribagh |
Tilaiya Dam | Koderma |
Chandil Dam | Jamshedpur |
Maithon Dam | Dhanbad |
Paharbanga | Jamshedpur |
Birsa Funcity waterpark | Jamshedpur |
Nicco WaterPark | Jamshedpur |
Tarang Water Park | Ranchi |
इन बातों का रखें ख्याल
- सबसे पहली बात घर से जब भी निकलें पूरी तैयारी के साथ निकलें क्योंकि किसी भी दिन की गर्मी से आपकी तबियत को खराब कर सकती है और लू लग सकती है ।
- हमेशा कोशिश करें की जब भी घूमने निकले ऐसे जगहों पर तो ” सुबह सवेरे निकले या फिर धूप हल्की हो जाए तब , मतलब दोपहर के बाद ” ही निकलें ,क्योंकि ठीक दोपहर में तापमान काफी अधिक होता है जो की नुकसानदेह है ।
- जंगल वाले इलाकों में अधिक शाम तक न ही ठहरें तो बेहतर साबित होगा क्योंकि वहां जंगली जानवरों का डर हमेशा बना रहता है ।
- बेहतर होगा अगर आप ऐसे Trips में ग्रुप में हों और इमरजेंसी के लिए अपने पास एक First aid तो जरूर रखें ।
तो ये थी कुछ छोटी सी जानकारी हमारी और से जहाँ आप इस गर्मी में भी मस्ती का आनंद ले सकते हैं। आपको कैसी लगी यह जानकारी हमें बातएं अपने कमेंट के साथ। इनमें से आपका पसंदीदा कौन सा जगह है या इनमे से कोई हट कर है तो हमें अपने सुझाव जरूर दें।
Go to Home Page | Click Here |
Follow Us on Facebook | Click Here |
Follow us on Instagram | Click Here |
Subscribe Our Youtube Channel | Click Here |
Thanks for the valuable Information regarding visiting places in Ranchi and it’s adjacent places during Summer.