9 Beautiful Places to Visit in Jharkhand During Winter

Places to Visit in Jharkhand During Winter : क्या आप भी ठंढ के मौसम में घूमने का शौक रखते हैं ? क्या आप को झारखण्ड में ही ऐसे जगहों के बारे में पता है जहां ठंढ में भी खूबसूरत एहसास के पल बिताये जा सकते हैं ?

नहीं , तो चलिए जानते है झारखण्ड के कुछ ऐसे जगह जहाँ ठंढ के मौसम में भी घूमने का एक अलग ही आनंद देता है। हमारे लिस्ट में कई सारे ऐसे जगह के नाम भी हैं जो ठंढ के दिन में रोचक (Adventurous ) ट्रिप करने को आपको मजबूर कर सकते हैं।

Places Where You can Visit in Jharkhand During Winter

पहले ये जानते हैं की आखिर झारखंड ही क्यों ? हालांकि भारत में कई ऐसे जगह भी मौजूद हैं जहां लॉग ठंड में घूमना पसंद करते हैं जैसे की मनाली , शिमला , दार्जिलिंग इत्यादि । इन जगहों का वातावरण ही कुछ ऐसा होता है की लोग खींचे चले आते हैं ।

ठीक उसी प्रकार झारखंड भी है , बिलकुल प्राकृतिक । किसी भी तरह के प्राकृतिक छेड़ छाड़ से मुक्त । यहां के एक एक नजरें बिलकुल ऐसा एहसास दिलाती है मानो हम प्रकृति के गोद में बैठे हुए हैं ।

तो ऐसे कौन कौन से जगह है चलिए जानते हैं :

List of Places to Visit in Jharkhand During Winter

स्थानजिला
नेतरहाटलातेहार
दलमा पहाड़ पूर्वी सिंहभूम
किरी बुरु पश्चिमी सिंहभूम
लुगु बुरु बोकारो
सूरजकुंडहजारीबाग
पारसनाथ पहाड़गिरिडीह
त्रिकूट पहाड़ देवघर
नकता पहाड़रांची
मैक्लुस्कीगंजरांची
Places to Visit in Jharkhand During Winter

तो ये है हमारी कुछ चुनी गई जगहें जहां पर्यटक या प्रकृति प्रेमी एक अलग ही आनंद और लुफ्त उठा सकते हैं ।

नेतरहाट

झारखंड में नेतरहाट उन जगहों में से एक है जहां हर मौसम घूमने का आनंद लिया जा सकता है । चाहे वो फिर क्यों न गर्मी के लू का समय हो , मानसून के भारी बारिश का मौसम हो या हो कड़ाके की ठंड का मौसम ।

नेतरहाट लातेहार जिला में स्थित है। नेतरहाट में हर मौसम वातावरण पर्यटकों को आकर्षित करने वाला ही होता है ।यहां जाने के कई कारण ऐसे है जो इस जगह को खास बनाती है ।

Magnolia Sunset Point image
Magnolia Sunset Point

ठंड के दिनों में नेतरहाट की सबसे खास यहां के सूर्योदय और सूर्यास्त लोगों को खूब लुभाती है। यहां का वातावरण भारत के अन्य ठंडे इलाकों से काफी मिलती जुलती है । ऊंचे ऊंचे व घने चीड़ के पेड़ सभी के नजरों को अपनी ओर खिंचे रखती है ।

दलमा पहाड़ी

पूर्वी सिंहभूम में स्थित दलमा पहाड़ी ठंढ के दिनो में घूमने के लिए बहुत ही सुकूनदायक जगह है। खासकर सुबह-सुबह यहां घूमने में अलग ही आनंद मिलता है।

Dalma-Hills-jharkhandblogs.in
Dalma Hills

दलमा पहाड़ के ऊपर चढ़ने के बाद वह का दृश्य काफी मनमोहक होता है। हालाँकि चढ़ने में काफी मेहनत करना पद सकता है पर वहां पहुंचने के बाद वहां का दृश्य सारी थकान को छु मंतर कर देता है।

पहाड़ के ऊपर में ही भगवान शिव का एक छोटा सा मंदिर भी है। लोग वहां पहुंचकर भगवन शिव की ओउजा अर्चना भी करते हैं।

किरी बुरु

पश्चिमी सिंहभूम में स्थित यह किरी बुरु लोगों को खासकर ठंढ के दिनों में खूब आकर्षित करता है। यहाँ के व्यू पॉइंट में पहुँचने के बाद जो दृश्य दीखता है वह दृश्य शायद ही कही मिल सकता है।

किरी बुरु के view point से लगभग पूरा सारंडा वन से घिरे पहाड़ व घने जंगलों का दृश्य मंत्रमुग्ध करने वाला होता है। सुबह और शाम का वक़्त यहाँ सबसे खास होता है।

सुबह का सूर्योदय और शाम के सूर्यास्त को देखने के लिए भारी संख्या में लोग दूर दूर से इस नज़ारे का आनंद लेने पहुँचते हैं।

लुगू बुरु

लुगु बुरु बोकारो जिला में स्थित एक पहाड़ी श्रृंखला है जहाँ अब भी प्रकृति को करीब से निहारा जा सकता है। यहां पर ढेर सारी आधुनिक सुविधा अब भी मौजूद नहीं हैं। इसलिए यह जगह प्रकृति के और करीब ले जाता है।

यहाँ अब भी कोई सड़क नहीं बनी है, लोग पगडंडियों के सहारे ही यहाँ के पहाड़ी को चढ़ते हैं और पहाड़ी के ऊपर बने लुगु बाबा के मंदिर में दर्शन करते हैं।

Lugu Buru Hills

यह पहाड़ी झारखण्ड राज्य के दूसरी सबसे लम्बी पहाड़ी श्रृंखला श्रेणी में भी आता है और यह लुगुबुरु संथाल समाज का सबसे बड़ा तीर्थ स्थल भी है जिसे लोग लुगु बुरु घंटा बाड़ी के नाम से भी जानते हैं।

इसलिए इस जगह पर प्रति वर्ष कार्तिक पूर्णिमा के दिन बहुत ही विशाल संथाल महा धर्मसम्मेलन का भी आयोजन किया जाता है।

सूरजकुंड

सूरजकुंड हज़ारीबाग़ जिला के अंतर्गत बरकट्ठा ब्लॉक में स्थित है। माना जाता है की यह जगह अपने आप में ही खास है वह इसलिए क्योंकि सूरजकुंड में भारत का सबसे गर्म जलकुंड स्थित है।

Surajkund  Hazaribagh , Places to visit in jharkhand during winters
Surajkund , Hazaribagh

सूरजकुंड से निकलने वाले गर्म जल का तापमान लगभग 80 डिग्री के करीब होता है। लोग यहाँ अक्सर ठंढ में ही पहुंचकर गर्म जल के आनंद के साथ स्थान करते हैं , साथ ही सूरजकुंड में ही स्थित मंदिर में पूजा अर्चना भी करते हैं।

Hot spring of hazaribagh

यहाँ पर नहाने के स्नान गृह के अलावा कई सारे कुंड मौजूद हैं जहाँ से गर्म जल का ही प्रवाह होता है। कई लोगों का यह भी मानना है की अगर किसी व्यक्ति को त्वचा सम्बंधित किसी प्रकार का रोग है तो यहां के जल से स्नान करने से त्वचा रोग समाप्त हो जाता है।

यह भी देखें :

पारसनाथ पहाड़

पारसनाथ पहाड़ गिरिडीह जिले में स्थित है। यह जगह Trekking में इच्छा रखने वालों के लिए श्रेष्ट साबित हो सकता है। वह इसलिए क्योंकि इस पहाड़ी की ऊंचाई लगभग 1365 मीटर है जो की लगभग 4478 फ़ीट है।

Parasnath hills, giridih

यह झारखण्ड राज्य का सबसे ऊँचा स्थान है। इस स्थान पर जैन धर्म का तीर्थ स्थल भी है। यहां दूर दूर से पर्यटक इसकी खूबसूरती को निहारने आते हैं। पहाड़ी पर कई सारे काफी सुन्दर सुन्दर आकृति के मंदिर बने हुए हैं जो सभी पर्यटकों को चकित करते हैं।

पहाड़ी के अलावा भी कई सारे मंदिर पहाड़ी के निचे भी बने हुए हैं जो की बेहद खूबसूरत और मनमोहक आकृतियों में बनाये गए हैं।

त्रिकूट हिल्स

त्रिकूट पहाड़ देवघर जिला में स्थित है। यहाँ की खास बात यह है की लोह यहां इसलिए भी खींचे चले आते हैं क्योकि यहाँ का दृश्य तो मन मोहने के लिए तो काफी है ही पर साथ ही साथ यहाँ के रोपवे का भी आनंद लिया जा सकता है।

Trikut Hills Ropeway Deoghar

हलाकि कुछ ही महीनो पहले रोपवे में एक हादसा की वजह से फ़िलहाल इस सेवा को बंद कर दिया गया है जो की सभी सेफ्टी के साथ फिर से शुरू किया जायेगा।

नकटा पहाड़

यह जगह रांची शर से लगभग 60 किमी की दुरी पर स्थित है। शहर के शोर-गुल से बिलकुल शांत और एकांत। इस जगह पर जाना दो पहिये से ही ज्यादा आसान रहेगा क्योकि यहाँ पहुंचने के लिए पक्की सड़क नहीं बनाई गयी है।

Nakta Hills

जिस वजह से कार या टैक्सी से पहुँचने वालों के लिए थोड़ी परेशानियों का सामना कर पड़ सकता है। पहुँचने के बाद थोड़ी उबड़ खाबड़ रास्तों को पर करते हुए नाता पहाड़ी के रास्तों पर कहते हुए ऊपर पहाड़ी के छोटी पर पहुंचना है।

पहुँचने के बाद वहां का दृश्य कुछ ऐसा होता है मानो हम चरों ओर से केवल हरियाली से घिरे हुए हैं। वहां के स्थानीय इस जगह को नकटा टुंगरी के नाम से भी जानते हैं।

मैक्लुस्कीगंज

नकटा पहाड़ी से 13 किमी की दुरी परस्थित है मैक्लुस्कीगंज: झारखण्ड का मिनी लंदन। दरअसल यह जगह अंग्रेजों द्वारा बसाई गयी थी जो की एंग्लो इंडियंस के नाम से भी जाने जाते थे।

उन्होंने इस जगह को इसलिए चुना क्योकि यह जगह अंग्रेजों के लिए उनके लन्दन जैसा ही वातावरण का महशुस करवाता था। जो कि इस जगह को बसने का मुख्या कारण रहा।

Temple - Masjid at Mccluskeyganj

यहाँ अभी भी कई सारे पुराने अंग्रेजों के द्वारा बनायीं गयी इमारतें मौजूद हैं जो उनके बनावट का परिचय देती है . पर अब उन इमारतों घरों को रेस्टोरेंट में तब्दील कर दिया गया हैं। साथ ही कई सारे छोटे छोटे झरने भी मौजूद हैं।

यहाँ एक और खास बात यह भी है की यहाँ मंदिर , मस्जिद , चर्च और गुरुद्वारे का समूह भी है जो हम सभी को एकता व् भाईचारे का सन्देश देता है।

Conclusion : तो आज हमने झारखण्ड के कुछ ऐसे जगहों के बारे में जाना जहाँ इस ठंढ में भी घूम कर आनंद लिया जा सकता है।

Join Telegram ChannelJoin Now
Join WhatsApp GroupJoin Now
Follow Us on FacebookClick Here
Follow us on InstagramClick Here
Subscribe Our Youtube ChannelClick Here

Frequently Asked Questions

List of Places to Visit in Jharkhand

नेतरहाट, दलमा पहाड़ , किरीबुरू , लुगु बुरु , त्रिकूट , नकटा, मैक्लुस्कीगंज कुछ मुख्य स्थान हैं जहाँ ठंढ में जाया जा सकता है।

Leave a Comment