झारखण्ड में कोरोना से भी अधिक वायरल ये जगह |Place is More Viral than Corona in Jharkhand – Jharkhand Blogs

shaft spillway in ranchi ,jhakhand blogs

 

हाल ही में झारखण्ड के इस जगह को काफी पसंद किया जा रहा है।  चाहने वालों में अधिकतर झारखण्ड के Photography Lovers शामिल हैं । जिस प्रकार कोरोना दिन पर दिन अपने आंकड़ों को बढ़ाते जा रहा है ठीक उसी प्रकार यह जगह भी लोगों को आकर्षित कर अपनी ओर बुला रहा  रहा है। हर दिन दूर दूर से लोग इसे देखने आ रहे हैं ।

Social Sites पर वायरल

सोशल साइट्स जैसे Facebook,Instagram में खूब वायरल हो रही है इसकी तस्वीरें। यह जगह दिखने में ही काफी आकर्षित है जिसे निहारने के लिए दूर दूर से लोग आ रहे हैं । खेतों के बीच में बना यह चीज़ बारिश में और भी आकर्षित हो जाता है ।मन को मोह लेने वाला यह जगह झारखण्ड के रांची जिले में रातू से कुछ ही दूर पर Makhmandro नामक जगह पर स्थित है । 

Viral place in Jharkhand , jharkhandblogs
Credits: Anwarul Photography

इसे देखने के बाद सभी के मन में यह विचित्र सा चीज़ एक सवाल ला रहा है कि आखिर ये है क्या? और इसमें जाने वाला पानी जाता कहां है ? 

दरअसल यह कोई विचित्र चीज़ नहीं है । बल्कि यह एक Shaft Spillway है । जिसे किसी भी जगह पर पानी के मातृ को नियंत्रित रखने के लिए बनाया जाता है । कह सकते है कि Spillway एक ऐसा तरीका है जिसे लगाने पर किसी भी बांध में अधिक बहाव को नियंत्रित कर के रखता है और बांध टूटने से रोका जा सकता है । 

ऐसी Shaft Spillway अक्सर बड़े बड़े बांधों और डेमों में बनाया जाता है। जिससे बांध के पानी को अपने स्तर पर रखा जा सके । और बांध को ओवरफ्लो जैसी स्थिति से बचा के रखे। क्योंकि बांध का टूटना बेहद खतरनाक साबित हो सकता है ।इसलिए बांध के जलस्तर को सीमित रखने के लिए spillway को बनाया जाता है ।

जब बांध में साधारण जलस्तर से जब पानी का जमाव बढ़ने लगता है और जलस्तर ब्धने लगता है तो यह Spillway के माध्यम से पानी बाहर निकलना शुरू हो जाता है ।और साधारण स्तर को बनाए रखता है ।जिससे बांध सुरक्षित रहता है ।

रातु के इस स्पिलवे को भी इसी रूप मेई बनाया गया है । यहां खेतो में पानी हमेशा मौजूद रखे इसलिए एक बांध बनाया गया है ।जिसके बीच में यह स्पीलवे को स्थापित किया गया है । जब भी बांध के जलस्तर में बढ़त होती है, तो स्तर से ऊपर सारा पानी इस स्पिलवे में जाने लगता है और बाहर खेतों से निकल जाता है। 

Top view , jharkhand blogs

 

Top View of Spillway
Credits : Ankush Kasera Photography


कई लोग यहां घूमने आए और साथ में एक से बढ़कर एक फोटोग्राफी भी किए । फोटोग्राफी के शौकीन रखने वालों को ये जगह कुछ ज्यादा ही भाया । बड़े बड़े कैमरों के साथ साथ ड्रोन से भी यहां की यादें समेटने में लगे रहे । इस Spillway का Top View सच में आकर्षित करने वाला है।

कैसे पहुंचे यहां तक ?

यह Spillway झारखण्ड के रांची जिले में स्थित है । रांची में रातु रोड होते हुए रातु पहुंचना है ।यहां से कुछ ही दूर पर Makhmandro नामक जगह पर स्थित है यह Spillway । 

 

तो कैसी लगी यह जानकारी आपको हमें बताएं एक छोटे से कॉमेंट के माध्यम से। आपके कॉमेंट का इंतजार रहेगा । धन्यवाद ।।।

हमसे जुड़ें हमारे इंस्टाग्राम पर या मैसेज करें हमारे फेसबुक पेज पर ।

Leave a Comment