[Download Now] पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2022 एडमिट कार्ड जारी Jharkhand Polytechnic (PECE 2022) Admit Card @jceceb.jharkhand.gov.in

झारखण्ड सरकार के अंतर्गत झारखण्ड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पार्षद द्वारा ली जाने वाली पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2022 (PECE ) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। पंजीकृत विद्यार्थी अब Jharkhand Polytechnic Entrance Exam 2022 के लिए अपना Admit Card Download कर सकते हैं।

Exam NamePolytechnic Entrance Competitive Examination 2022
OrganizationJharkhand Combined Entrance Competitive Examination Board (JCECEB)
Qualification10th Pass with 35% Marks
Application ProcessOnline
 Online Start Date09 May 2022
 Online End Date23 May 2022
Admit Card15 June 2022 ( 4 Days Before Exam )
 Exam Date19 June  2022
 Exam ModeOffline (OMR Based)
  • आवेदक जो झारखण्ड राज्य के स्थायी निवासी या स्थानीय की श्रेणी में आते हैं, वे हीं पोलिटेकनिक संस्थानों में नामांकन के लिए पात्र समझे जायेंगे। अधिक जानकारी के लिए Official Notification देखें।
  • माध्यमिक/10 वीं/समकक्ष परीक्षा में कम से  कम 35 % अंको के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए ।
Plytechnic Entrance Exam 2022
  • केवल खनन अभियंत्रण शाखा के लिए न्यूनतम आयु दिनांक 01/07/2022 तक 17 वर्ष। अन्य किसी भी शाखा हेतु अधिकतम एवं न्यूनतम सीमा निर्धारित नहीें है।
  • सामान्य,(EWS)/पिछड़ी जाति – 1/ पिछड़ी जाति – 2 / – 650 रू0
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाती/सभी कोटि की महिला – 325 रू0
  • दिव्यांग – Nill

*Note : आवेदन शुल्क जमा करना अनिवार्य होगा , जो अप्रतिदेय ( Non -Refundable ) होगा।

Online आवेदन करने से पूर्व निचे दिए गये जरुरी कागजातों कि व्यवस्था कर लें जिससे आपको किसी भी परेशानी से बचा जा सके। सारे कागजातों को स्कैन कर 20kb से 50kb तक के साइज में Compress कर लें। केवल मार्कशीट के pdf की साइज 3 mb तक रखना है।

  1. मैट्रिक / कक्षा दसवीं की अंकपत्र ( Marksheet ) [pdf फाइल ]
  2. आधार कार्ड (Aadhaar Card )
  3. पासपोर्ट फोटो
  4. Signature
  5. बाएं हाथ के अंगूठे का निशान
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ होने की तिथि09 May 2022
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि23 May 2022
Admit Card Downloading की तिथि15 June 2022 ( परीक्षा के 4 दिन पूर्व )
परीक्षा की तिथि (Exam Date)19 June 2022

पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के लिए कुल 8 केंद्रों को रखा गया है जिनमें से अभ्यार्थी को केवल दो केंद्र को चुनना होगा।

  1. Bokaro
  2. Chaibasa
  3. Daltonganj
  4. Dhanbad
  5. Dumka
  6. Hazaribagh
  7. Jamshedpur
  8. Ranchi

यह भी जानें :

  • सबसे पहले JCECEB के ऑफिसियल वेबसाइट http://jceceb.jharkhand.gov.in/ पर जाएं
  • “All Online Application Submission – JCECEB 2022 ” के ऑप्शन पर क्लिक करें
  • ” Polytechnic Entrance Competitive Examination – 2022 [P.E.C.E.] ” पर क्लिक करें
  • अब Apply Online के ऑप्शन पर क्लिक करें
  • अपना नाम ,ईमेल ,फ़ोन नंबर के साथ पासवर्ड बना लें
  • इसके बाद सिक्योरिटी कोड डाल कर सबमिट करें
  • अब अपने मोबाइल पर आये रेजिस्ट्रशन नंबर के साथ पासवर्ड डाल कर लॉगिन करें
  • लॉगिन होने के बाद Fathers Name, Mothers Name , Date of Birth , Aadhar No , Annual Income जैसे जानकारी को भर कर फोटो , Signature , बाएं अंगूठे का निशान को Submit करें
  • मेट्रिक /कक्षा दसवीं के Marksheet को PDF फॉर्मेट में सबमिट करना है।
  • अब Fee पेमेंट करें और पेमेंट का Fee Reciept को डाउनलोड कर लें
New RegistrationClick Here
Candidate Login Click Here
Download NotificationDownload
Jharkhand Polytechnic SyllabusDownload
 Admit CardClick Here
Official WebsiteClick Here

Jharkhand Polytechnic 2022 का एडमिट कार्ड कैसे Download करें ?

jharkhand Polytechnic Admit Card Image

झारखंड पॉलिटेक्निक की एडमिट कार्ड जारी कर दी गयी है। अभ्यार्थी अपने एडमिट कार्ड आसानी से https://jceceb.jharkhand.gov.in/ के Official Website से download कर सकते हैं।

Step 1 : JCECEB की official वेबसाइट https://jceceb.jharkhand.gov.in/ को खोलें
Step 2 : “Click Here for All Online Application Submission -JCECEB-2022 ” पर क्लिक करें
Step 3 : अब Polytechnic Entrance Competitive Examination-2022 के सेक्शन में Click Here में जाएं
Step 4 : अब अपने Applicant Login में जाकर Login करें
Step 5 : अब Print Admit Card पर क्लिक कर आसानी से Download करें।

Jharkhand Polytechnic 2022 Admit Card Download Direct Link

Jharkhand Polytechnic ( PECE ) Admit Card Direct Download Link –Click Here

Jharkhand Polytechnic Exam Date कब है ?

JCECEB द्वारा झारखण्ड पॉलिटेक्निक परिक्षा 19 जून 2022 को ली जाएगी।

Leave a Comment