[Lateral Entry] Jharkhand Engineering Entrance Exam 2022 के लिए आवेदन शुरू @jceceb.jharkhand.gov.in

झारखण्ड सरकार के अंतर्गत झारखण्ड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद द्वारा ली जाने वाली Jharkhand Engineering Entrance Exam ( Lateral Entry ) 2022 के लिए नोटिस जारी कर दी गयी है। इच्छुक विद्यार्थी अब अभियंत्रण प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (पाशिर्वक प्रवेश ) के लिए आवेदन कर सकते हैं।

झारखण्ड राज्य स्थित सरकारी एवं गैर सरकारी स्नातक अभियंत्रण संसथानों में शैक्षणिक सत्र 2022 -2023 ले तृतीया सेमेस्टर ( द्वितीय वर्ष ) में नामांकन , अभियंत्रण प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा ( Lateral Entry ) 2022 के परीक्षा फल से तैयार की गई मेधा सूची से मेधा-सह-इच्छा के आधार पर होगा । यह प्रतियोगिता परीक्षा , झारखंड संयुक्त प्रवेश परीक्षा पर्षद द्वारा आयोजित कराई जाएगी।

Exam Name Engineering Entrance Competitive Examination ( Lateral entry ) 2022
OrganisationJharkhand Combined Entrance Competitive Examination Board ( JCECEB)
QualificationPassed Minimum Three Years / Two years ( Lateral Entry ) Diploma Examination with atleast 45% Marks ( 40% for Reserved Candidates )
Application ProcessOnline
Online Start Date12 May 2022
Online End Date26 May 2022
Admit CardComing Soon
Exam Date 26 June 2022
Exam Mode OMR Based ( Offline Mode )
  • Passed Minimum THREE years / TWO years (Lateral Entry) Diploma examination with at least 45% marks (40% marks in case of candidates belonging to reserved category) in ANY branch of Engineering and Technology. OR
  • Passed B.Sc. Degree from a recognized University as defined by UGC, with at least 45% marks (40% marks in case of candidates belonging to reserved category) and passed 10+2 examination with Mathematics as a subject. OR
  • Passed D.Voc. Stream in the same or allied sector.

Jharkhand Engineering के पाठ्यक्रम में कोई न्यूनतम या अधिकतम आयु सिमा नहीं है। हर उम्र के छात्र इसमें Admission करवा कर सकते है यदि वह इस कोर्स के पात्रता के साथ है .

  • सामान्य,(EWS)/पिछड़ी जाति – 1/ पिछड़ी जाति – 2 / – 900 रू0
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाती/सभी कोटि की महिला – 450 रू0
  • दिव्यांग – Nill

*Note : आवेदन शुल्क जमा करना अनिवार्य होगा , जो अप्रतिदेय ( Non -Refundable ) होगा।

Online आवेदन करने से पूर्व निचे दिए गये जरुरी कागजातों कि व्यवस्था कर लें जिससे आपको किसी भी परेशानी से बचा जा सके। सारे कागजातों को स्कैन कर 20kb से 50kb तक के साइज में Compress कर लें।

  1. आधार कार्ड (Aadhaar Card )
  2. पासपोर्ट फोटो
  3. Signature
  4. बाएं हाथ के अंगूठे का निशान
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ होने की तिथि12 May 2022
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि26 May 2022
Admit Card Downloading की तिथिComing Soon
परीक्षा की तिथि (Exam Date)26 June 2022

परीक्षा रांची जिला मुख्यालय स्थित विभिन्न परीक्षा केंद्रों में होगी। इस परीक्षा के सभी परीक्षा केंद्र रांची में ही होंगे।

  • सबसे पहले JCECEB के ऑफिसियल वेबसाइट http://jceceb.jharkhand.gov.in/ पर जाएं
  • “Click Here for All Online Application Submission – JCECEB 2022” के ऑप्शन पर क्लिक करें
  • ” Engineering Entrance Competitive Examination (Lateral Entry) – 2022″ पर क्लिक करें
  • अब Apply Online के ऑप्शन पर क्लिक करें
  • अपना नाम ,ईमेल ,फ़ोन नंबर के साथ पासवर्ड बना लें
  • इसके बाद सिक्योरिटी कोड डाल कर सबमिट करें
  • अब अपने मोबाइल पर आये रेजिस्ट्रशन नंबर के साथ पासवर्ड डाल कर लॉगिन करें
  • लॉगिन होने के बाद Fathers Name, Mothers Name , Date of Birth , Aadhar No , Annual
  • Income जैसे जानकारी को भर कर फोटो , Signature , बाएं अंगूठे का निशान को Submit करें
  • अब Fee पेमेंट करें और पेमेंट का Fee Reciept को डाउनलोड कर लें

यह भी देखें :

New RegistrationClick Here
Candidate Login Click Here
Download NotificationClick Here
Jharkhand Engineering (Lateral Entry) SyllabusClick Here
Admit CardClick Here
Official WebsiteClick Here

How to Apply Engineering Lateral Entry Admission

सबसे पहले JCECEB के ऑफिसियल वेबसाइट http://jceceb.jharkhand.gov.in/ पर जाएं
“Click Here for All Online Application Submission – JCECEB 2022” के ऑप्शन पर क्लिक करें
” Engineering Entrance Competitive Examination (Lateral Entry) – 2022″ पर क्लिक करें
अब Apply Online के ऑप्शन पर क्लिक करें
अपना नाम ,ईमेल ,फ़ोन नंबर के साथ पासवर्ड बना लें
इसके बाद सिक्योरिटी कोड डाल कर सबमिट करें
अब अपने मोबाइल पर आये रेजिस्ट्रशन नंबर के साथ पासवर्ड डाल कर लॉगिन करें
लॉगिन होने के बाद Fathers Name, Mothers Name , Date of Birth , Aadhar No , Annual
Income जैसे जानकारी को भर कर फोटो , Signature , बाएं अंगूठे का निशान को Submit करें
अब Fee पेमेंट करें और पेमेंट का Fee Reciept को डाउनलोड कर लें

JCECEB ऑफिस कहाँ है ?

Jharkhand Combined Entrance Competitive Examination Board
Science & Technology Campus, Sirkha Toli,
Namkum-Tupudana Road Namkum,
Ranchi [ Jharkhand ] – 834010

JCECEB Contact/Helpline Number क्या है ?

Inquiry No. : 9264473893/9264473891

Jharkhand से BTech में Lateral Entry Admission कैसे लें ?

झारखण्ड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद द्वारा ली जाने वाली Jharkhand Engineering Entrance Exam ( Lateral Entry ) 2022 के लिए नोटिस जारी कर दी गयी है। इच्छुक विद्यार्थी अब अभियंत्रण प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (पाशिर्वक प्रवेश ) के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Leave a Comment