JAC 11th Result 2020 घोषित : देखें Jharkhand class 11 रिज़ल्ट jac.jharkhand.gov.in पर

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC)। ने शनिवार ( 04-07-2020 ) को कक्षा 11वी के परिणाम अपने official website पर घोषित कर दिए । झारखंड एकेडमिक काउंसिल के चेयरमैन अरविंद प्रसाद सिंह ने कक्षा 11वी के परिणाम JAC Office से जारी किया ।
Class 11 result , jharkhandblogs
जो छात्र JAC 11वी के परीक्षा में शामिल हुए थे वह अपना परिणाम ऑनलाइन jac.jharkhand.gov.in पर देख सकते हैं।
इस साल 11वी की परीक्षा में कुल 3,46,504 परीक्षार्थी शामिल हुए थे  जिनमें से 3,39,061 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिया और कुल 3,23,924 छात्र परीक्षा में सफलता पूर्वक पास हुए । इस वर्ष छात्रों का कुल सफलता प्रतिशत 95.53% रहा ।
झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा कक्षा 11वी की परीक्षा 5-7 मार्च के बीच में लिया गया था ।परीक्षा में कुल पांच विषय शामिल थे । 11वी परीक्षा को OMR Sheet में लिया गया था ।जिसमें कुल 250 अंक के  प्रश्न पूछे गए थे ।50 अंक के प्रश्न प्रत्येक विषय में । 11वी परीक्षा की OMR Sheet की जांच कंप्यूटर द्वारा को गई है ।

कैसे देखें JAC Class 11 Result 2020 :

1. पहले झारखंड की Official Website jac.Jharkhand.gov.in में जाएं ।
2. होमपेज पर Result पर क्लिक करें
3. कक्षा 11वी रिज़ल्ट के लिंक पर क्लिक करें
4. Login कर मांगी गई जानकारी भरें ( Roll Code और Roll Number )
5. आपके परिणाम स्क्रीन पर आ जाएगी
6. आप इसे प्रिंट ऑप्शन में जाकर save कर सकते है भविष्य के लिए ।
Direct Link 👉👉 CLICK HERE

Leave a Comment