झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC)। ने शनिवार ( 04-07-2020 ) को कक्षा 11वी के परिणाम अपने official website पर घोषित कर दिए । झारखंड एकेडमिक काउंसिल के चेयरमैन अरविंद प्रसाद सिंह ने कक्षा 11वी के परिणाम JAC Office से जारी किया ।
जो छात्र JAC 11वी के परीक्षा में शामिल हुए थे वह अपना परिणाम ऑनलाइन jac.jharkhand.gov.in पर देख सकते हैं।
इस साल 11वी की परीक्षा में कुल 3,46,504 परीक्षार्थी शामिल हुए थे । जिनमें से 3,39,061 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिया और कुल 3,23,924 छात्र परीक्षा में सफलता पूर्वक पास हुए । इस वर्ष छात्रों का कुल सफलता प्रतिशत 95.53% रहा ।
झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा कक्षा 11वी की परीक्षा 5-7 मार्च के बीच में लिया गया था ।परीक्षा में कुल पांच विषय शामिल थे । 11वी परीक्षा को OMR Sheet में लिया गया था ।जिसमें कुल 250 अंक के प्रश्न पूछे गए थे ।50 अंक के प्रश्न प्रत्येक विषय में । 11वी परीक्षा की OMR Sheet की जांच कंप्यूटर द्वारा को गई है ।
कैसे देखें JAC Class 11 Result 2020 :
1. पहले झारखंड की Official Website jac.Jharkhand.gov.in में जाएं ।
2. होमपेज पर Result पर क्लिक करें
3. कक्षा 11वी रिज़ल्ट के लिंक पर क्लिक करें
4. Login कर मांगी गई जानकारी भरें ( Roll Code और Roll Number )
5. आपके परिणाम स्क्रीन पर आ जाएगी
6. आप इसे प्रिंट ऑप्शन में जाकर save कर सकते है भविष्य के लिए ।
Direct Link 👉👉 CLICK HERE