केबीसी सीजन 12 की करोड़पति विजेता | Crorepati Winner of KBC Season 12
सोनी टीवी द्वारा प्रसारित हो रहे केबीसी 2020 के सीजन 12 को इस सीजन में पहली करोड़पति विजेता मिल गईं । विजेता का नाम नाजिया नसीम है । नाजिया नसीम झारखंड के रांची जिले में डोरंडा स्थित परास टोली की रहने वाली हैं। नाजिया नसीम इस सीजन की पहली करोड़पति विजेता हैं ।
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी इस शो को होस्ट अमिताभ बच्चन जी द्वारा ही किया गया । नाजिया इस केबीसी के खेल को काफी बहादुरी से खेला । 15 प्रश्नों के सही उत्तर धड़ाधड़ देते हुए एक करोड़ जीतने में सफल हुई ।अंतिम 16वा प्रश्न पर पर नाजिया ने 7 करोड़ धनराशि के सवाल का भी जवाब देने को प्रयास किया किन्तु अंतिम प्रश्न के उत्तर की पूरी तरह से पुष्टि ने होने के कारण उन्होंने केबीसी के इस खेल को यही तक खेलने का निर्णय लिया और 7 करोड़ के प्रश्न के उत्तर को तुक्का लगाया ।
नाजिया नसीम 7 करोड़ से चूकते हुए 1 करोड़ की धनराशि को अपने नाम की ।नाजिया एक करोड़ की धनराशि पाने वाली इस सीजन की पहली विजेता के साथ साथ पहली महिला विजेता भी थीं जिन्हें केबीसी के अंतिम प्रश्न तक पहुंचने का सौभाग्य हुआ ।
नाजिया की प्लस टु की पढ़ाई जेवीएम श्यामली से 1998 में हुई है । इसके बाद संत जेवियर कॉलेज से 2002 में जूलॉजी में स्नातक को डिग्री हासिल की ।नाजिया वर्तमान में रॉयल एनफील्ड में लीडर इंटर्नल कम्युनिकेशन के पद पर तैनात हैं।