epassjharkhand : झारखंड में लगातार बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह में सख़्ती बरती है।
साथ ही साथ राज्य में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की अवधि को दो सप्ताह और बढ़ाते हुए इसे 16 मई सुबह 6 बजे से लेकर सुबह 6 बजे 27 मई तक कर दी गई है । जिसके चलते अब यह स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह 27 मई सुबह 6 बजे तक लागु रहेगा
अब सभी दुकानें दोपहर तीन बजे तक ही खुलेंगी, दवाई की दुकानों के लिए समय की कोई पाबंदी नहीं रखी गई है। लेकिन इस Lockdown कर्फ्यू के दौरान, किसी भी व्यक्ति को ट्रेवल करने के लिए E Pass की जरूरत पड़ने वाली है।
E Pass को 16 मई से निजी वाहनों के लिए अनिवार्य कर दिया गया है ।
E Pass क्या है ?
झारखंड सरकार द्वारा नागरिकों को आवश्यक कार्यों यथा आवश्यक सेवा, चिकित्सीय सेवा तथा झारखण्ड राज्य में दूसरे राज्य के फंसे हुए व्यक्ति जो अपने राज्य वापस जाना चाहते हों, जिला प्रशासन द्वारा ऑनलाइन पोर्टल https://epassjharkhand.nic.in के माध्यम से ई-पास निर्गत करने का प्रावधान किया गया है। प्रशासन ने इसके लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं । तो चलिए आज e pass Jharkhand Online Apply 2021 के बारे में जानते हैं।
ई पास को चार प्रकार में बांटा गया है
1. झारखण्ड से दूसरे राज्य जाने हेतु।
2. झारखण्ड राज्य के अन्दर किसी अन्य जिला जाने हेतु।
3. अपने जिला के अन्दर आवश्यक सेवाएं हेतु आवागमण।
4. किसी दूसरे राज्यों से झारखंड में प्रवेश करने हेतु ।
राज्य में निजी वाहनों से यात्रा करने वाले यात्रियों को E Pass , फोटो पहचान पत्र तथा रेल अथवा हवाई यात्रा करने तिथि में वैध टिकट साथ आवश्यक होगा। E Pass झारखण्ड सरकार के वेब पोर्टल epassjharkhand.nic.in से प्राप्त किया जा सकेगा।
हालाँकि यह काम उनके लिए काफी कठिन हो सकता है जो अब तक इंटरनेट सेवा का उपयोग करना नहीं सिख पाए हैं।
कई लोगों को यह चिंता होगी की यह सेवा केवल साइबर कैफ़े से ही हो पायेगा , दरअसल E Pass को आप अपने फ़ोन द्वारा भी आसानी से अप्लाई कर सकते है। और e Pass Jharkhand को generate कैसेे कर सकते हैं। तो चलिए जानते है
- यह भी जानें : झारखण्ड के कोरोना रिजल्ट अब आरोग्य झारखड एंड्राइड ऐप से
मोबाइल फ़ोन से E Pass कैसे बनाएं Step By Step
e pass jharkhand nic in Registration 2021 कैसे करें
- सबसे पहले आपको अपने Chrome Browser ( अन्य कोई भी वेब ब्राउज़र ) को खोलें।
- अब सर्च बॉक्स में epassjharkhand.nic.in की वेबसाइट को खोल लें।
- E Pass के पासवर्ड को भूल गए हैं ? यहां जानें उपाय – Click Here
- Register करने के लिए सबसे पहले अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर डालें
- मोबाइल नंबर को सबमिट करने के बाद आपसे एक पासवर्ड रखने को कहा जायेगा। Password कुछ इस प्रकार का होगा जिसमे कम से कम 6 Character हों , और पासवर्ड में एक Letter Capital , तो एक Small में। इसके साथ एक नंबर और साथ में एक स्पेशल Character .
- पासवर्ड Example: Suresh@12345
- यदि आपका पासवर्ड Policy से मैच हो जाये तो कुछ ऐसा स्क्रीन में देखने को मिलेगा। इस पर ओके पर क्लिक करने के बाद आपको आपके पासवर्ड को कन्फर्म करना होगा।
- पासवर्ड को confirm करने लिए फिर से वही पासवर्ड जो आपने इससे पहले रखा था उसे यहां डालिये और Submit कीजिये।
- सभी स्थानों को सही सही भरने के बाद आपको एक Notice दिखेगा जिसमे आपने रजिस्टर हो जाने की जानकारी होगी। और अब आप अपने E Pass को Online Apply कर सकते हैं।
e Pass Jharkhand nic in में Login करें
- e Pass ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको Login करना होगा।
- Login करने के लिए लॉगिन Section पर जा कर अपना मोबाइल नंबर , पासवर्ड और Security नंबर को भर कर Login के बटन पर क्लिक कर देना है।
- Registration में जिस मोबाइल नो को रजिस्टर किये थे उसे ही मोबाइल नंबर के जगह पर भरें और अपने द्वारा बनाये पासवर्ड को निचे password के बॉक्स में भरें।
- डिब्बे में दिए गए अंकों को Above Number के स्थान पर भरें।
- Login होने के बाद स्क्रीन पर आपका प्रोफाइल प्रोगेस दिखाया जायेगा। जिसमे आपको Personal Details ( अपनी निजी जानकारी ) और Documents सबमिट कर उसे वेरीफाई करना होगा।
Personal Details को भरें
- पर्सनल डिटेल्स में अपना पूरा नाम , जन्म तिथि , लिंग ,पिता का नाम के साथ साथ अपने पता को भरकर सेव कर लें।
- Personal Details भरने के बाद अपने प्रोग्रेस बार में कुछ 79 % पूर्ण कर लिए जाने की जानकारी दी जाएगी।
Document Verify करें
- अब अपनी Documents को verify कर लें।
- Documents Verify करने के लिए आपके पास इनमे से कोई एक कार्ड होना चाहिए।
- यदि आप आधार कार्ड से verify करना चाहते हैं तो ID Type में Aadhaar Card को चुनें और ID नंबर में अपना आधार नंबर डालें। फिर Save कर लें।
e Pass Apply कैसे करें
- अब आपकी Profile 100 % बन कर तैयार हो गयी है। अब आपको E Pass अप्लाई करने के लिए बायीं और E Pass के सेक्शन में जाकर Apply for E Pass में जाना है।
- Request for E Pass Wizard में आने के बाद अपने जिला को चुनें साथ में E Pass के प्रकार को चुनें और सेव कर दें।
- मांगी गयी जानकारियों को ध्यान स भरें। सबसे पहले अपना Current Address मतलब अभी आप जहां ठहरे हो वहां का पता डालिये ,Visiting State में आप जिस राज्य को जाना चाहते है वहां के राज्य, जिला को चुनें साथ ही जहा ठहरना है वहां का भी पता दें।
- E Pass प्रकार को चुनकर Type of Journey को चुनें ,यदि आपको दिर एक बार ही सिर्फ जाना है तो One Way को चुनें अन्यथा वापस भी लौटने के लिए Visit and Return को चुनें।
- आपकी यात्रा कितने दिन की होगी यह बताना भी अनिवार्य है।
- यदि आप निजी रहे है तो आपकी वहां कौन सी है यह जानकारी भी देना है , Two Wheeler अथवा Four Wheeler में चयन करना है।
- Two wheeler में केवल एक और Four Wheeler केवल तीन लोगों को ही जाने की अनुमति दी गयी है।
- निम्नलिखित दिए गए सभी शर्तों को Tick कर दें। इसमें यह बताया गया है की उपरोक्त दी गई सारी जानकारियां सही है, आपको कोरोना नहीं है उसके कोई लक्षण नहीं हैं , आप अपने यात्रा दैरान सोशल डिस्टन्सिंग का पालन करेंगे , मास्क का सही रूप से प्रयोग करेंगे ।
- शर्तों को टिक कर Proceed करने के बाद आपका E Pass बनने के लिए रिक्वेस्ट दर्ज हो जायेगा।
E Pass Status कैसे check करें
- स्क्रीन के बायीं ओर e Pass के ऑप्शन में जाकर View e-Pass में जाएं
- Pass Details में जाकर View पर क्लिक करें
- आपका e Pass स्टेटस देखने को मिल जायेगा। यदि आपका E pass बन गया हो तो आप उसे download भी कर सकते है।
- यह भी पढ़ें : झारखण्ड की नीली खूबसूरती
e Pass कैसे डाउनलोड करें
Outstanding Post 👌🏻👍🏻
Thankyou Sir