झारखण्ड की प्राकृतिक सुन्दरता से तो हर कोई वाकिफ है । यहां रहने वाला हर व्यक्ति इसकी खूबसूरती की गुणगान करता है । झारखण्ड की प्रकृति हमें पर्यावरण से अलग ही प्रकार से जोड़ कर रखती है।
ये कुछ इस प्रकार जोड़ कर रखती है मानो व्यक्ति को पर्यावरण से मोह हो गया हो। वैसे तो हर कोई चाहता है कि पर्यावरण से सभी जुडे़ रहें पर आजकल के भागदौड़ भरी जिंदगी में बहुत कम को यह नसीब हो पाता है ।
झारखण्ड में कई ऐसी ऐसी जगहें है जिन्हें देखने और घूमने के बाद ऐसा लगने लगता है मानो ये भागम भाग वाली जिन्दगी को छोड़ छाड़ कर यही बस जाए । उन्हीं में से एक स्थान हाल में काफी प्रचलित रहा। जिसे लोग ब्लू पॉन्ड ( Blue Pond ) के नाम से जानते हैं ।
इतना जानने के बाद आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा क्या है यह ब्लू पॉन्ड ( What is Blue Pond) ?
ब्लू पोंड क्या है ?
Blue Pond एक मानव निर्मित छोटा सा पत्थर का खदान है जिसका पानी काफी नीला है जिस कारण से इसे सभी Blue Pond के नाम से जानते हैं । इस खदान से खनिज पत्थर निकालने के बाद यहां जल का जमाव नीचे पत्थरों पर होता होता गया जो नीले रंग का प्रतीत होता है ।
यहां पत्थरों की कटाई के कारण चारो ओर दीवार सी बन गई है जो इस जगह को एक अद्भुत सुन्दरता प्रदान करती है। जिसे देखने में काफी मनमोहक लगता है । इस नीले जल ने Blue Pond को जन्म दिया है। यहां के जल को देखने से ही स्वच्छ और निर्मल लगता है ।
Blue Pond का पानी इतना नीला कैसे है इस जिज्ञासा को जानने के लिए दूर दूर से लोग यहां खींचे चले आते हैं । यह जगह वाकई में काफी खूबसूरत भी है । Blue Pond के आस पास काफी हरियाली है । बिलकुल शांत जगह पर यह Blue Pond मन को शान्त और लाभान्वित कर देता है।
बाइकर्स और साइकिल राइडर्स के लिए यह जगह बेहद आकर्षण का केन्द्र बना रहता है ।
कहां है Blue Pond ? ( Blue Pond Ranchi ,Jharkhand Location )
यह Blue Pond रांची जिले से 20 किमी की दूरी पर बालसीरिंग ( Balsiring ) नामक स्थान पर स्थित है ।रिंग रोड से होकर बालसीरिंग नामक स्थान से में रोड़ को छोड़ कर बायी ओर कच्ची सड़क पर आना होता है ।
कच्ची सड़क में छोटे बड़े गड्ढों को पार करते हुए आप पहुंच सकते हैं . हालांकि गूगल मैप में इसे Green Pond के नाम से दर्शाया गया है जो कि Outer Ring Road Thurka Tolli Road, Jharkhand 834004 दिखाया गया है ।लेकिन यह रांची जिले के तुपुदाना क्षेत्र के अन्दर ही आता है।
क्या आप इस पिकनिक स्पॉट के बारे में जानते थे ? मिट्टी का अनोखा तेनुघाट डैम
Blue Pond : एक पिकनिक स्पॉट
स्थानीय लोगों के लिए यह एक बहुत ही खूबसूरत पिकनिक स्पॉट भी है। ठंड के दिनों में , नए वर्ष की खुशी में लोग अपने परिवार समेत यहां पिकनिक मनाने आते हैं।बच्चे ,किशोर और युवा यहां डाइविंग की भी प्रैक्टिस करते हैं।
पर कुछ लोग ऐसे सुन्दर प्राकृतिक सुन्दरता को नष्ट करने का भी काम करते हैं जो कि की सही नहीं है । कई लोग पिकनिक के बहाने जाते है ।
ढेर सारी मस्ती भी करते है और अंत में किए गए गन्दगी , कूड़ा कचरा को वहीं छोड़ आते हैं ।जिससे आसपास काफी गन्दगी फेल जाती है ।
जिसे देखकर मन को बहुत ही ठेस भी पहुंचती है । अगर ऐसा सभी करने लगे तो सारी खूबसूरती कुछ ही दिनों में विलुप्त हो जायेगी और फिर शायद ही वैसे जगह पर जाना कोई पसंद करेगा ।हमें ऐसे प्राकृतिक खूबसूरती को बचा कर रखना है ।
क्या Blue Pond जाना सही रहेगा ? Is Blue Pond a worth Visit ?
अगर आप रांची के आस पास के इलाके के रहने वाले हैं तो इस जगह को निहारने के लिए आना आपके लिए कोई नुकसानदेह नहीं होगा । और यदि रांची से हटके कहीं दूर से आना चाहते हैं तो थोड़ा मन को खटक सकता है । ऐसे में अगर कभी रांची आना हुआ तो आप इस जगह को देखने आ सकते हैं ।
सावधानी बरतें ( Pay Attention )
यदि आप तैराकी ना जानते हो और तैरने का मन हो तो हमारी एक रिक्वेस्ट है कि तैराकी किट को पहन कर , और किसी बड़े के साथ (जो तैराकी जानते हों) ही तैरे जिससे आप डूबने से बच सकें। नहीं तो यह तैराकी महंगी भी पड़ सकती है ।
अन्ततः आप भी यहां घूमने जाएं ,खूब मस्ती करें ,खाये पिए और खाने के बाद बचे कचरे को वहां ना फैलने दें। यह हमारी ही धरती है इसे स्वच्छ रखना हमारी ही जिम्मेवारी है ।
मिलते है अगले किसी मजेदार लेख के साथ तब तक हमसे जुड़े रहने के लिए हमारे इंस्टाग्राम पेज को फॉलो कर जुड़ सकते हैं। धन्यवाद ।।।
2 thoughts on “Blue Pond Ranchi : The Blue Beauty of Jharkhand | झारखण्ड की नीली खूबसूरती – Jharkhand Blogs”