भारत का सबसे गर्म जल कुंड कहाँ है ? Hot Water Spring in India | Surajkund Hot Spring

Surajkund Hot Water Spring : हम सब ठंढ के दिनों में गर्म पानी में नहाना कितना पसंद करते हैं। जी तो यह भी करता है की दिन भर गर्म पानी के अंदर ही डुबकी लगाते ही रहें पर ठण्ड भी कुछ ऐसी रहती है की कुछ देर बाद गर्म पानी भी धीरे धीरे ठंडा होने लगता है ।

आपको कैसा लगेगा ,जब ये पता चले की कई जगह ऐसे भी जहाँ कुछ देर के लिए नहीं बल्कि हर घडी गर्म पानी का ही प्रवाह होता रहता है । क्यों है न आश्चर्य करने वाली बात ? दरअसल आज हम बात करने वाले है जल कुंड के बारे में ( गर्म जल कुंड के बारे में ) .

जिससे हर घड़ी धरती के अंदर से काफी गर्म जल निकलते रहता है । और उनमें से कुछ गर्म जलकुंड हमारे झारखंड प्रदेश में भी मौजूद हैं । पूरे भारत के सर्वाधिक तापमान वाला जलकुंड भी झारखंड में ही स्थित है ।


क्या होते हैं गर्म जल कुंड ? 

गर्म जल कुंड वह जगह होते है जहाँ प्राकृतिक रूप से  दिन – रात , हर घडी गर्म जल निकलता  रहता है। इस तरह के जल कुंड ज्यादातर तब बनते हैं जब पृथ्वी की सतह में दरारें या किसी प्रकार का दोष पानी को मेन्टल की और गहराई तक बहने देते है , जहाँ यह गर्म चट्टानों के संपर्क में आने की वजह से पानी को गर्म करते हैं। 

Surajkund image ,Jharkhand blogs

पृथ्वी की सतह के निचे मैग्मा के कारण भूजल गर्म होता है। गर्म जलकुण्डों का सम्बन्ध मृत ज्वालामुखियों या भूगर्भ में स्थित रेडियो सक्रिय खनिज पदार्थों से होता है। इन जलकुण्डों में प्रयाप्त मात्रा में खनिज लवण , गंधक आदि मिले होते है। 

झारखंड के जलकुण्ड 

गर्म जलकुंड झारखण्ड में भी कई जगह पाए जाते है जहां गर्म जल का प्रवाह हर समय होता रहता है। लोगों का मानना है की इन जलकुण्डों के जल में रोगनाशक शक्ति पायी जाती है खासकर गठिया , गठिया जनित रोगों , खून की कमी  एवं कमजोरी को दूर करने में सहायक होती है। 

भारत का सबसे गर्म जलकुंड (सूरजकुंड )

सूरजकुंड कहां स्थित है ?

भारत का सबसे गर्म जलकुंड झारखंड के जिला हजारीबाग के अंतर्गत बरकट्ठा गांव से 14 किमी और बरैठा से 2 किमी  की दूरी पर स्थित है सूरजकुंड ( सूर्यकुण्ड ) । यह जलकुंड पूरे भारत भर में अपने सबसे गर्म जल के लिए प्रसिद्ध है । 

सूर्यकुण्ड फोटो , झारखंडब्लॉग्स

सूरजकुंड जल का तापमान

इस जलकुंड से लगभग 88.5 डिग्री सेल्सियस के तापमान में गर्म जल निकलता है । यहां से निकलने वाले गर्म भाप को ही देखकर सभी पर्यटक इसकी और आकर्षित होते हैं ।

यह स्थान ठंड के दिनों में काफी प्रचलित रहता है । यहां ठंड के दिनों में काफी दूर दूर से पर्यटक इस गर्म जल में स्नान करने तथा यहां के आसपास के खुबसूरती को निहारने आते हैं ।

Different Jalkunds of Hazaribagh

यहां छोटे छोटे कई सारे जलकुंड बनाए गए हैं उनमें से कुछ मुख्य हैं , श्री राम कुंड , सीता कुंड , ब्रह्मा कुंड । इन सब के अलावा  एक बड़ा सा कुंड है जहां लोग स्नान करते हैं ।

Hazaribagh Surajkund Hot spring , Jharkhand Blogs

सूरजकुंड का मेला

 यहां मकर संक्रांति के दिन मेला भी लगता है जिसमें पर्यटक परिवार समेत गर्म जल में स्नान के साथ साथ झूलों का भी आनंद लेते हैं ।

यह भी जानें : झारखंड के पद्म पुरस्कार 

Surajkund Mela image

झारखंड के प्रमुख जलकुंड 

झारखण्ड के प्रमुख गर्म जलकुंड के नाम और स्थित जिला कुछ इस प्रकार हैं –

गर्म जलकुंड नदी स्थान (जिला)
सूरजकुंड (सूर्यकुण्ड)हज़ारीबाग
कावा हजारीबाग
टाइगर प्रपात बरकार नदी हजारीबाग
कावाहजारीबाग
चरकखुर्द बरकार नदी चरकखुर्द (गिरिडीह-धनबाद)
तेतुलिया दामोदर नदी धनबाद
झरिया पानी गोपीकांदर (दुमका)
ततलोई भुरभुरी नदी पलासी (दुमका)
नुनबिल केनालगुटा ( दुमका )
बारा झरना बारा गांव (दुमका)
रानी बहल मोर नदी (मयूराक्षी नदी )दुमका
तपातपानी मयूराक्षी नदीकुमराबाद ( दुमका )
बारामसियाबिरकी (पाकुड़)
लाडला उदह बोरू नदीपाकुड़
शिवपुर सोताशिवपुर गांव ( पाकुड़ )
हुटार उत्तरी कोयल
दुआरीचतरा
तातापानीलातेहार
सुसुम पानीमोर नदी

Conclusion :

तो आज हमने जाना झारखण्ड के साथ साथ भारत का सबसे गर्म जलकुंड सूरजकुंड के बारे में।

नाम सूरजकुंड या सूर्यकुण्ड
स्थान सुरूजखुर्द
ब्लॉक बरकट्ठा
जिला हजारीबाग
राज्य झारखंड

Important Links

Join Our Telegram ChannelJoin Now
Join Our WhatsApp GroupJoin Now
Go to Home PageClick Here
Follow Us on FacebookClick Here
Follow us on InstagramClick Here
Subscribe Our Youtube ChannelClick Here

सूरजकुंड कहां है ?

झारखण्ड के हज़ारीबाग़ जिला के अंतर्गत बरकट्ठा ब्लॉक में GT Road में स्थित है सूरजकुंड जलकुण्ड।

1 thought on “भारत का सबसे गर्म जल कुंड कहाँ है ? Hot Water Spring in India | Surajkund Hot Spring”

Leave a Comment