जिससे कि कभी कभी थोड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है जब किसी एक ही मेसेज को 5 से अधिक लोगों को भेजना हो ।
इस मुसीबत से निकलने के लिए WhatsApp द्वारा एक नया Feature लाया गया है जिससे कोई भी व्यक्ति एक बार में 100 से भी अधिक लोगों को एक ही मेसेज को भेज सकता है ।
WhatsApp के इस Feature से 100 से भी अधिक या फिर कहें तो आप अपने WhatsApp में जुड़े सारे लोगों को एक साथ New Year Wishes भेज सकते हैं।
एक बार में 5 से अधिक लोगों को मेसेज भेजने के लिए क्या करें ?
कुछ Simple Steps को फॉलो कर के आप एक बार में 5 से अधिक या फिर एक बार में अपने WhatsApp से जुड़े सभी लोगों को एक साथ मेसेज कर सकते है।
Step 1: WhatsApp खोलें ।
Step 2: दाहिनी ओर तीन Dot के menu में क्लिक करें ।
Step 3: New Broadcast के Option पर क्लिक करें।
Step 4: अब उन Contacts को Select कर लें जिन्हें एक ही मेसेज एक साथ भेजना है ।
Step 5: Select करने के बाद नीचे Tick के Option में क्लिक करें ।
Step 6: Contacts सेलेक्ट हो जाने के बाद मेसेज लिखें जो भेजना चाहते हैं और Send कर मेसेज भेज दें ।
इस तरह से आप एक बार में 100 से भी अधिक लोगों को एक ही मेसेज एक बार में भेज सकते है। इसकी एक खास बात यह भी है कि सभी लोगों को वह मेसेज सिंगल सिंगल ही जाएगा ।
बस भेजने वाले के WhatsApp में वह ग्रुप को तरह Show होगा । यह Broadcast Group बन जाने के बाद कभी भी इस ग्रुप में अगर आप मेसेज करेंगे तो फिर से सभी को अकेले में ही मेसेज जाएगा सिर्फ आपको एक बार Broadcast Group में मेसेज करना है ।
और अगर आप चाहते हैं कि उनमें से किसी Contact को मेसेज नहीं जाए तो उन्हें Broadcast Group से Remove कर दीजिए ।
और अगर आप चाहते है उसी ग्रुप में और लोगों को भी मेसेज भेजना है तो बस आपको ग्रुप में जाकर Contact Add कर देना है ।
इस तरह से आप कई सारे Broadcast Group बना सकते हैं और एक बार में 5 से अधिक लोगों को एक ही मेसेज एक बार में भेज सकते हैं।
तो कैसा लगा यह WhatsApp का अनोखा तरीका हमें बताएं कमेंट में या हमारे इंस्टाग्राम पेज में जुड़े और हमारी और भी रोचक जानकारियों से जुड़ें ।
इंस्टाग्राम ग्रुप में जुड़ें – यहां क्लिक करें
फेसबुक ग्रुप में जुड़ें – यहां क्लिक करें
Hi