Jharkhand Academic Council द्वारा ली गयी कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षा के फल का इंतज़ार अब खत्म हो गया है। परीक्षा परिणाम घोषणा होने की सुचना झारखण्ड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने दी। अब कक्षा 10वीं व 12वीं के छात्र Jharkhand Board Result 2022 के परीक्षा परिणाम आसानी से देख सकते हैं।
रिजल्ट दोपहर के 2.30 से JAC के Official वेबसाईट jac.jharkhand.gov.in या jacresults.com में जाकर देख सकते है। रिजल्ट से जुड़ी हर अपडेट आप यहां देख सकेंगे।
राज्यभर के 7.50 लाख छात्र-छात्राओं ने झारखंड बोर्ड से मैट्रिक व इंटर की परीक्षा दी है। इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा मार्च – अप्रैल के माह में आयोजित की गई थी।
JAC के सूचना अनुसार दूसरे चरण में JAC Inter के आर्ट्स व कॉमर्स का भी रिजल्ट निकाला जाएगा।
DIRECT LINK of JAC 10th Board Result
ऐसे देखें अपना JAC 10th Board Result 2020 :
- झारखंड एकेडमिक काउंसिल की official वेबसाइट Jharkhand.jac.gov.in के होमपेज पर जाएं ।
- Result के कॉलम में क्लिक करें ।
- कक्षा 10th Board Result पर जाएं और
- मांगी गई जानकारी ( रोल कोड और रोल नंबर ) भरें । और SUBMIT बटन में क्लिक करें।
- आपकी 10th Board Result स्क्रीन पर आजाएगी ।
- आप इसे भविष्य के लिए Print भी निकाल सकते हैं ।
JAC Class 10 Result 2022 ( DIRECT LINK ) | Click Here |
JAC Class 12 ( Science ) Result 2022 | Click Here |
JAC Class 12 (Arts ) Result 2022 | Click Here |
JAC Class 12 ( Commerce ) Result 2022 | Click Here |
JAC Official Website | Click Here |
JOIN Telegram | Click Here |
1 thought on “Result Declared : झारखंड बोर्ड 10वीं के परिणाम घोषित । देखें अपना रिजल्ट jac.jharkhand.gov.in”