e Kalyan क्या है ?
What is e Kalyan ? e Kalyan Kya Hai ?
झारखंड कल्याण विभाग द्वारा संचालित ST/SC और OBC जैसे पिछड़ा वर्गों के लिए छात्रवृत्ति का प्रावधान रखा गया है ।जिसके अंतर्गत पिछड़े वर्गों के छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाती है ।
E-kalyan द्वारा छात्रों के लिए तीन प्रकार की छात्रवृति को विभाजित किया गया है ।
1. Pre Matric Scholarship – इस छात्रवृति के अंतर्गत 10वीं तक के विद्यार्थी योग्य होते हैं। 10 वीं तक के सभी छात्र PreMatric Scholarship को भर कर छात्रवृति का लाभ उठा सकते हैं।
2. Post Matric (Within State) Scholarship – इस छात्रवृति के अंतर्गत 10 वीं के बाद वाले विद्यार्थी शामिल किए जाते हैं जो झारखंड में ही रहकर अपनी पढ़ाई पूरी कर रहे हैं।
3. Post Matric (Outside State) Scholarship – इस छात्रवृति में वह विद्यार्थी शामिल होते हैं जो 10 वीं के बाद की पढ़ाई झारखंड से बाहर रहकर कर रहे हैं ।
2020-21 सत्र के लिए करें आवेदन
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी Post Matric (Within State or Outside State) Scholarship के लिए आवेदन 28 Dec 2020 से हो रही है ।सबसे पहले e-Kalyan के Website पर अपनी पंजीकरण(Registration) करवानी होगी । जो छात्र पहले से ही पंजीकृत (Registered) है उन्हें बस Student Login कर अपने आवश्यक कागजातों (Documents) को जमा (Submit) करना होगा।
e Kalyan छात्रवृत्ति की योग्यता ( Eligibility of e Kalyan Jharkhand Scholarship )
1. मात्र झारखंड राज्य के स्थायी एवं लोकल निवासी ही इस छात्रवृति के लिए आवेदन कर सकते हैं।
2. यह छात्रवृति योजना केवल अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और ओबीसी गरीब श्रेणी के लिए ही लागू होती है।
3. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लिए अधिकतम परिवारिक आय 2.5 लाख तक होनी चाहिए।ओबीसी श्रेणी के लिए अधिकतम परिवारिक आय 1.5 लाख तक होनी चाहिए।
4. इस छात्रवृति योजना का लाभ 10 वीं से उपर किसी भी संकाय एवं किसी भी वर्ग में पढने वाले विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं।
5. नई नियमावली के तहत राज्य के बाहर के विश्वविद्यालय एवं संस्थानों से सामान्य सनातक कोर्स जैसे B.A. , B.Sc. , B.Com. , सहित डिग्री डिप्लोमा और अन्य कोर्स कर रहे विद्यार्थियों को छात्रवृति नहीं मिलेगी।
आवश्यक कागजात (Important Documents for Jharkhand Scholarship)
1. 10वीं की मार्कशीट /10th Marksheet
2. जाती प्रमाण पत्र /Caste Certificate (ऑनलाइन)
3. आय प्रमाण पत्र/ Income Certificate (ऑनलाइन, 6 Month New)
( Online Income Certificate कैसे बनवाएं – Click Here )
4. निवास प्रमाण पत्र/ Residential Certificate (ऑनलाइन)
5. स्कूल/कॉलेज से प्रमाणित Bonafide Certificate
6. आधार कार्ड /Aadhaar Card
7. बैंक पासबुक/ Bank Passbook
8. पिछले साल की मार्कशीट/ Marksheet of Previous Year
9. एक रंगीन फोटो/One Colourful Photograph
e-Kalyan छात्रवृति का आवेदन कैसे करें ( How Can Apply e Kalyan Jharkhand Scholarship ) 2020-21
1. सबसे पहले ‘e Kalyan’ की वेबसाइट https://ekalyan.cgg.gov.in/ को अपने Browser पर खोलें ।
2. अगर आप पहली बार Apply कर रहें हैं तो Scholarship Registrations लिंक पर Click करें एक नया पेज खुलेगा ।
3. सबसे निचे Register/Sign up लिंक पर क्लिक कर अपना सारा विवरण भर लें एवं भरा हुआ विवरण का प्रिंट ले लें।
4. अगर आप पहले Apply कर चूंके हैं और ये आप दूसरी बार Apply कर रहें हैं तो आप Student Login लिंक पर क्लिक कर एवं अपना User Name और Password डाल कर Login कर लें एवं अपना सारा विवरण भर लें एवं भरा हुआ विवरण का प्रिंट ले लें। ( Note :- अगर आप अपना User Name और Password भूल गये हैं तो Forget Password लिंक पर क्लिक कर अपना नाम, पिता का नाम एवं जन्म तिथि डाल कर अपना User Name और Password जान सकते हैं )
5. लिए गये प्रिंट में अपना फोटो चिपका कर अपना एवं अपने अभिभावक का हस्ताक्षर कर लें और उस प्रिंट एवं उपर वर्णित सभी कागजात को अपलोड कर दें
आपका e kalyan scholarship 2020 का Online Apply संपन्न हुआ धन्यवाद।
महत्वपूर्ण लिंक्स (Important Links For e-Kalyan Jharkhand Scholarship)
Registration Click Here
Sign Up Click Here
Login Click Here
Download Notification Click Here
Official Website Click Here
इन बातों का रखें ध्यान
1. आय ,जाती और निवास प्रमाण पत्र के जारी की गई तारीख 1 अप्रैल 2020 के बाद की होनी चाहिए ।
2. आवेदन के समय विद्यार्थी अपना वहीं बैंक अकाउंट नंबर दें जो आधार से लिंक हो । अन्यथा भविष्य में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है ।
3. जो छात्र पहले से पंजीकृत (Registered) है उन्हें सिर्फ Student Login द्वारा Login करना होगा ।
4. इस छात्रवृति का लाभ केवल वही विद्यार्थी ले सकते है जिनका स्कूल /कॉलेज e-Kalyan विभाग द्वारा Website में पंजीकृत (Registered) हैं ।
e Kalyan ऑफिस कहां है / Where e Kalyan Office is situated ?
किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर विद्यार्थी e-Kalyan के संपर्क सूत्र एवं Email address से संपर्क कर सकते हैं । e-Kalyan की
Contact Help Desk No’s: 040-23120591,040-23120592,040-2312059
Email id:helpdeskekalyan@gmail.com
या फिर e-Kalyan के ऑफिस में जाकर संपर्क कर सकते हैं। E-kalyan का ऑफिस रांची के उपायुक्त ऑफिस के समाहरणालय ब्लॉक में स्थित है। यह कचेहरी से रातू रोड के बीच में पड़ता है । e-Kalyan ऑफिस समाहरणालय Building के 2nd floor पर स्थित है ।
Google Maps द्वारा जाने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें और Google Maps के सहारे आसानी से e-Kalyan के ऑफिस तक पहुंच सकते हैं । Google Maps Link – Click Here .
Aa gya kyq
बहुत ही सुन्दर जानकारी
28 Dec Se Registration and renewal Open Hoga .
Sir ,phir se site kB khulega
Site to khul hi rahi hai..bas av registration closed hai . Wo mew session aane ke baad hi khulti hai. Approx September – October mei registration open ho jats hai