2 बिलियन से भी अधिक यूजर्स आज पूरी दुनिया में WhatsApp का लुफ्त उठ रहे हैं । WhatsApp दुनिया में सबसे ज्यादा बातचीत के लिए प्रयोग में लाए जाने वाले ऐपों में से एक है । Whatsapp हमेशा से अपने यूजर्स को एक से बढ़कर एक Updates देता रहा है । हाल ही में कुछ सप्ताह पहले WhatsApp के कुछ बेहतरीन Updates सामने आए हैं ।
WhatsApp के नए फीचर्स :
- Animated Stickers : Stickers भेज कर बातें करना आज के दिनों में एक नया Trend जोरों से छाया हुआ है । प्रतिदिन WhatsApp के उपयोगकर्ता इसके Sticker वाली फीचर से करोड़ों लोग अपने दोस्त , रिश्तेदारों से Stickers भेज कर बातें करते हैं । यह फीचर वॉट्सएप यूजर्स के लिए काफी मनोरंजक साबित हुआ है।जिससे लोग वॉट्सएप को और भी ज्यादा पसंद करने लगे हैं। इस फीचर की मदद से कोई भी व्यक्ति अपने तस्वीर से Sticker बना कर उसमे अपनी बातें भी जोड़ सकता है । जिससे कि यह मालूम पड़ता है कि सामने वाला व्यक्ति किस भाव से अपने मित्र या किसी दूसरे से बात कर रहा है ।
- QR Codes : पहले वॉट्सएप में किसी नए नंबर पर मैसेज करने के लिए यूजर्स अपने फोन पर जाकर Contact Save करते थे उसके बाद Contact को Refresh कर मैसेज भेज पाते थे। इस काम को और सरल करने के लिए वॉट्सएप ने इस फीचर को शामिल किया है । जिसमें WhatsApp Users अब Direct किसी भी नंबर को अपने Contact में जोड़ सकते है सिर्फ एक स्कैन की मदद से । यूजर को सिर्फ किसी भी व्यक्ति का Contact QR को स्कैन करना है उसके बाद वह उस Contact में सीधा मैसेज भेज सकता है ।
- Dark Mode : WhatsApp web और Desktop के लिए डार्क मोड की सुविधा उपलब्ध करा रहा है । जिससे कंप्यूटर यूजर्स को अंधेरे में भी वॉट्सएप प्रयोग करते हुए आंखों पर ज्यादा जोर ना पड़े । वैसे यह फीचर मोबाइल यूजर्स के लिए पहले से ही Updates में आ चुका था ।जो कि यूजर्स के द्वारा सराहनीय रहा । जिससे कि अब यह Desktop में भी अपडेट दिया गया है ।
- Improvements To Group Video Calls : इस फीचर के द्वारा अब वॉट्सएप में दो की जगह अब 8 लोगों से एक साथ वीडियो कॉलिंग पर बात हो सकेंगी । वीडियो कॉलिंग पर बात करने का भी ट्रेंड काफी जोरों पर है । अक्सर घर परिवार में रिश्तेदार को जल्दी मिल नहीं पाते थे अब वह दूर से ही एक साथ मिल कर एक दूसरे को देखते हुए बातें कर सकते हैं । आज के नवयुवक के लिए यह आम बात है पर जो गांव के बूढ़े बुजुर्ग हैं उनको ऐसी सुविधा काफी आकर्षित और भाती हैं । वह दूर होकर भी अपने आप को अपने रिश्तेदारों से काफी करीब महसूस करते हैं ।
- Kai OS में Status फीचर : KaiOS के यूजर अब अपने व्हाट्सएप पर स्टेटस डाल सकेंगे जो कि 24 घंटे तक उनके Contacts को दिखायेगा । 24 घंटे के बाद या अपने आप हट जाएगा । जैसा कि यह फीचर पहले से ही Android और iOS में मौजूद है ।