भारतसे खनिज के क्षेत्र में झारखंड का श्रेष्ठ स्थान है । खनिज संसाधनों की बहुलता के कारण ही झारखंड को भारत का ” रूर प्रदेश ” भी कहा जाता है ।यहां सभी धात्विक एवं अधात्विक खनिज उपलब्ध हैं। झारखंड खनिज उत्पादन की दृष्टि से संपूर्ण भारत में सर्वोच्च स्थान पर है ।
इसके कारण इसे रत्नगर्भ भी कहा जाता है ।मूल्य की दृष्टि से भारत के कुल खनिज उत्पादन का 26 प्रतिशत एवं उत्पादन की दृष्टि से देश के कुल खनिज उत्पादन का लगभग 40 प्रतिशत हिस्सा वर्तमान में अकेले झारखंड से निकला जाता है।
[su_button id=”download” url=”https://drive.google.com/file/d/1AcRxNsV6X05AcXDNKz9vitPWRT2VFwxe/view?usp=sharing” target=”blank” style=”stroked” size=”10″ wide=”yes” center=”yes” text_shadow=”2px 0px 2px #000000″]Click Here To Download[/su_button]